uttrakhand news 2025 : बीजेपी नेताओं पर तोड़फोड़ के गंभीर आरोप, पुलिस रही बेबस!
uttrakhand news 2025 : उधम सिंह नगर (उत्तराखंड): उत्तराखंड के किच्छा इलाके में बीती रात लालपुर टोल प्लाजा पर जमकर हंगामा, मारपीट और तोड़फोड़ हुई। आरोप है कि बीजेपी नेता और उनके समर्थकों ने टोल नहीं देने पर टोलकर्मियों के साथ हमला किया, और कैश रूम तक तोड़ डाला।
🔴 क्या है मामला?
- ➡️ घटना स्थल: चुकटी देवरिया स्थित लालपुर टोल प्लाजा, NH 74
- ➡️ घटना का समय: बीती रात (देर शाम)
- ➡️ विवाद का कारण: टोल लेन नंबर 5 पर टोल टैक्स न देने को लेकर विवाद हुआ
क्या हुआ
- बीजेपी नेता कार से बिना टोल दिए बूम बैरियर को जबरन खोलने लगे
- टोलकर्मियों ने रोका तो हमला कर दिया गया
- हमलावर ऑफिस तक घुस आए और कैश रूम का दरवाजा तोड़ा
- कर्मचारी अपनी जान बचाकर भागे
👮♂️ पुलिस पर भी सवाल
पीड़ित टोलकर्मियों का आरोप है कि पुलिस घटनास्थल पर मौजूद थी, फिर भी बीजेपी समर्थक मारपीट और तोड़फोड़ करते रहे।
👉 पुलिस की निष्क्रियता पर भी स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई है।
📌 किच्छा पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।
🗣️ राजनीतिक माहौल गरमाया
इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या सत्ताधारी पार्टी से जुड़े लोग कानून से ऊपर हैं? विपक्ष ने इस घटना को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।
Read More : RBI Rules 2025 : 1 मई से ATM से कैश निकालना महंगा होगा
Click This:- सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app
