Kiara Sidharth Good News: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जारिए अपने फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर करते हुए लिखा कि-” हमारे जीवन का सबसे बड़ा उपहार 👼 जल्द आ रहा है❤️🧿🙏🏻”,
Read More: DC vs RCB WPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच दूसरा मुकाबला..

शादी के 2 साल बाद उनके घर में जल्द ही नन्हें मेहमान की किलकारियां गूंजने वाली हैं। उनके घर में खुशी का महौल, फैंस और कई एक्टर्स – एक्ट्रेसेस ने उन्हें बधाईयां दी।
View this post on Instagram
कई बड़े एक्टर्स ने दी बधाई…
कैटरीना, समांथा, कर्तिक आर्यन, करन जौहर, विक्रंत मैसी शिल्पा, सारा अली खान, आलिया भट्ट, रकुलप्रीत समेत कई एक्टर्स ने सिड और कियारा को पैरेंटस बनने की बधाई दी। कृति सेनन ने कमेंट कर बधाई दी लिखा कि- “हो की और सिड!! 🥳�❤️❤️ आप लोगों के लिए बहुत ख़ुशी!! 🧿❤️ढेर सारा प्यार भेज रहा हूं” वहीं एकता कपूर ने लिखा कि- रातें सच में लंबियां होंगी रातों की नींद हराम कर देगी यहा❤️❤️❤️❤️, सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा- ओएमजी,कितना प्यारा!!! आप लोगों को बधाई❤️❤️❤️।
सिद्धार्थ ने 2023 में की थी शादी..
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी 7 फ़रवरी, 2023 को राजस्थान के जैसलमेर में हुई थी। यह शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी, इस शादी में दोनों के परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे।

