Khushboo Patani On Pahalgam Attack: दिशा पटानी की बहन पूर्व आर्मी अफसर खुशबू पाटनी पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा का विषय बनी हुई हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने एक नन्ही बच्ची की जान बचाई थी और उसे उसके माता – पिता तक पहुंचाया था जिसका वीडियो भी उन्होंने शेयर किया था, जिसके बाद से लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच खुशबू ने बीते दिन अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए पकिस्तान से जंग छेड़ने की बात कही और उन्होंने कहा ‘मैं बता रहीं हूं की ये आतंकवादी नहीं हैं, ये पकिस्तानी आर्मी के जवान हैं।”
Read More: Pahalgam Terror Attack Celebrity Reaction: पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा सेलिब्रिटिज का गुस्सा…
खूशबू पाटनी का पकिस्तान पर फूटा गुस्सा…
खुशबू ने अपने इंस्टा स्टोरी पर कई वीडियोज शेयर करते हुए कहा कि ‘मैं आपको बता रही हूं, ये आतंकवादी नहीं हैं। ये पकिस्तानी आर्मी के जवान हैं। मैं कश्मीर में 2 साल तक रही है। साल तक मैं आर्मी में सर्व किया है। मैं पहलगाम में थी. मैंने कश्मीर में कई सारी जगह देखी है। सब चप्पा-चप्पा देखा हुआ है मेरा, स्पेशली पहलगाम, इसका तो मिनी स्विट्जरलैंड टाइप का कुछ रहता है यहां पर, मुझे लगता है कि मैंने इसको देखा भी है। बहुत बड़े-बड़े ग्राउंड हैं यहां पर ये जो मैटर इन्होंने छेड़ दिया है। मुझे यकीन है कि हमारे प्रधानमंत्री… बदला तो होना ही होना है.’

‘मुझे ये लगता है कि हम कब तक एयरस्ट्राइक करते रहेंगे. फिर एक और उरी होगा. मुझे लगता है कि अब प्रॉपर वॉर हो जानी चाहिए. जैसे कि दूसरे देश करते हैं अपने देश को बचाने के लिए जैसे इजराइल ने किया, गाजा पर और Palestine पर कर दिया। या रशिया कर रही है यूक्रेन पर तो अब इंडिया को भी कर देना चाहिए पाकिस्तान पर। कोई भी भाई-बंधू ना हो इस वक्त, क्योंकि देखिए वॉर जब तक ना पहुंचे, हम भारतीय बहुत नरम दिल के होते हैं, हम लोग वॉर पर जाते नहीं हैं। बाकी लोग तो वॉर-शॉर कर देते हैं, बॉम-शॉम गिरा देते हैं।’
आगे कहा कि-
‘हमारे यहां ऐसा नहीं है. हम लोग इंतजार करते हैं कि कोई बात नहीं, नेगोशिएट करो. क्योंकि हम महाभारत के फॉलोअर्स हैं। कृष्ण ने कितनी कोशिश की थी कि जंग ना हो। लेकिन अगर ये कौरव करना ही चाह रहे हैं तो महाभारत होनी ही चाहिए और इन सबका संहार होना चाहिए। हर एक एंटी नेशनल इंसान का भी संहार होना चाहिए, जो इन चीजों का सपोर्ट करता है’
Disha patani’s sister khushboo patani is spitting Facts .. 💯 India need retailiate like Israel 🇮🇱#PahalgamTerroristAttack #PahalgamTerrorAttack pic.twitter.com/D0ixWBiHya
— Brigadier Pratap(రాజస్థాన్Royals🩷️) (@ShreeRamArmy2) April 23, 2025
‘सभी तो पता है कि पहलगाम में क्या हुआ है। इसी को कलयुग बोलते हैं। यही कलयुग है। कहते हैं कि जंग आखिरी में होनी चाहिए जब सारे ही दरवाजे बंद हो जाएं। मुझे लगता है कि अब समय आ गया है। 75 साल से झेल रहे हैं इन पाकिस्तानियों को पाकिस्तान को। हो गया अब बहुत ड्रामा प्यार का और शांति का। हम खुद से झूठ बोलते रहते हैं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने हिंदुओं को मारा है, बिल्कुल ये धार्मिक मामला है।’
आगे खूशबू ने कहा कि-
‘ऑर्डर मिलने की तैयारी होनी चाहिए। खुशबू आगे कहती हैं कि आतंकी कहना बंद करो इसके पीछे है पाकिस्तानी आर्मी। हमारे पास अच्छी खासी फोर्स है। अब हो जाना चाहिए, अब सोचना नहीं चाहिए। और कश्मीर में भी जो एंटी नेशनल लग रहे हैं उन्हें भी निकाल देना चाहिए। किस धर्म में लिखा है किस किताब में लिखा है कि आप बेगुनाह लोगों को मार दो। तो इसके पीछे आतंकी का नाम ना दें यह साफ तौर पर पाकिस्तानी आर्मी है। अब तो बस ऑर्डर मिलने की तैयारी होनी चाहिए हल्के में नहीं लेना चाहिए। ये भारतीयों को पसंद नहीं करते चाहें वह किसी भी धर्म के क्यों ना हों। ‘
Disha patani’s sister khushboo patani is spitting Facts .. 💯 India need retailiate like Israel 🇮🇱#PahalgamTerroristAttack #PahalgamTerrorAttack pic.twitter.com/D0ixWBiHya
— Brigadier Pratap(రాజస్థాన్Royals🩷️) (@ShreeRamArmy2) April 23, 2025
22 अप्रैल को क्या हुआ..?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार 22 अप्रैल को दोपहर में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। वहां कई लोग छुट्टियां मनाने गए थे वो सभी काफी खुश थे, उन्हें कोई अंदाजा नहीं था कि उनकी खुशी मौत का मंजर बनने वाला है।

आपको बता दें कि, पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें बड़े बेहरहमी से 27 लोगों को मार दिया गया।इस हमले में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। मारने के पहले उनसे उनका धर्म पूछा गया, कलमा पढ़ने को कहा और मुस्लिम नहीं होने की वजह से उन्हें मार दिया गया और देखते ही देखते खुशी का मंजर मातम में बदल गया।
