Khelo MP Youth Games: खेलो इंडिया की तर्ज पर प्रदेश में खेलो MP यूथ गेम्स होने वाले है। इसकी शुरुआत 13 दिसंबर से होगी। इसमें कुल 25 खेल होंगे। पहली बार स्टेट गेम्स में क्रिकेट को शामिल किया गया है। खास बात यह है कि भोपाल 7 खेलों की मेजबानी करेगा। जिसमें बॉक्सिंग, शूटिंग और तैराकी शामिल हैं। खेलो MP यूथ गेम्स को 4 Stage में बांटा गया है।
Khelo MP Youth Games: ऐसे होंगे मुकाबले
पहला राउंड ब्लॉक लेवल पर होगा, जो चयन राउंड होगा। इसमें ब्लॉक लेवल की टीम चुनी जाएगी। दूसरे दौर में जिला लेवल पर इवेंट होंगे। इसमें प्रदेश के 313 विकास खंड हिस्सा लेंगे। तीसरा राउंड डिवीजन लेवल का होगा, जिसमें सभी जिलों की टीमें आपस में भिड़ेंगी। आखिरी में स्टेट लेवल के मुकाबले होंगे, जिसमें संभागों की टीमें मुकाबला करेगी। वहीं इनामी राशि स्टेट लेवल पर जीतने पर ही मिलेगी।
Read More: IND-A vs AUS-A: 161 रन पर सिमटी India, बारिश के कारण खेल खत्म
6 खेल स्टेट लेवल पर खेले जाएंगे
Khelo MP Youth Games: इन 25 खेलों में से 19 खेल ही ब्लाक, जिला, संभाग लेवल पर खेले जाएंगे। 6 खेल सीधे स्टेट लेवल पर खेले जाएंगे। क्योंकि इन खेलों के जिला, ब्लाक या संभाग स्तर पर इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं है। इनमें ताइक्वांडो, तलवारबाजी, रोइंग, कयाकिंग-केनोइंग और आर्चरी को भी शामिल किया गया हैं।
निचले लेवल से शुरू होंने वाले Games
वो खेल निचले लेवल से शुरू होंगे: एथलेटिक्स, बॉस्केटबॉल, कुश्ती, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो–खो, मलखंभ, तैराकी, वेटलििफ्टंग, टेबल–टेनिस, योगासन, वालीबॉल, टेनिस, शतरंज और क्रिकेट शामिल हैं।
Khelo MP Youth Games: 9 शहरों में होंगे खेल
हर खेल में टॉप-4 को मिलेगा इनाम, 31, 21 और 11-11 हजार की इनामी राशि टीम और इंडिविजुअल दोनों को सेम मिलेगी। स्टेट लेवल टूर्नामेंट 9 शहरों में होंगे। खेलो एमपी यूथ गेम्स MP के 9 शहरों में होंगे। सबसे ज्यादा 7 गेम्स की मेजबानी भोपाल करेगा। इनमें बॉक्सिंग, फेंसिंग, ताइक्वांडो, रोइंग, तैराकी, शूटिंग और कयाकिंग-केनोइंग शामिल रहेंगे। उज्जैन में कबड्डी, मलखंभ, कुश्ती, और योगासन होंगे। इंदौर में बास्केटबॉल, वेटलिफ्टिंग और टेनिस, ग्वालियर में हॉकी और बैडमिंटन, एथलेटिक्स, आर्चरी, जबलपुर में खो-खो, के मुकाबले होंगे।
