ट्रेन के पहियों से चिपक कर किया 250 किमी का सफर

MP NEWS: पुणे-दानापुर एक्सप्रेस जब जबलपुर स्टेशन पर रुकी तो चेकिंग के दौरान रेल कर्मचारियों के होश उड़ गए. एक युवक बोगी के पहियों के पास लेटा था. युवक को निकालकर आरपीएफ के हवाले कर दिया गया.
MP NEWS: चेकिंग के दौरान पकड़ गया युवक

पुणे-दानापुर एक्सप्रेस जब जबलपुर स्टेशन पर रुकी तो चेकिंग के दौरान रेल कर्मचारियों के होश उड़ गए. एक युवक बोगी के पहियों के पास लेटा था. युवक को निकालकर आरपीएफ के हवाले कर दिया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. ये युवक ट्रेन के नीचे बनी ट्रॉली में छुपकर करीब 250 किलोमीटर का सफर तय किया.
MP NEWS: युवक को देख रेल कर्मचारियों के उड़े होश
जबलपुर स्टेशन पर उस वक्त रेल कर्मचारियों के होश उड़ गए, जब दानापुर एक्सप्रेस के ट्रॉली में लेटे एक युवक को देखा. दरअसल, ट्रेन की रोलिंग जांच के दौरान कैरिज एंड वैगन विभाग के कर्मचारियों ने एस-4 कोच की ट्रॉली में छिपे एक व्यक्ति को निकाला. यह घटना उस समय हुई, जब इटारसी से जबलपुर आने वाली ट्रेन की नियमित जांच की जा रही थी.
MP NEWS: ट्रेन के पहियों से चिपक कर किया 250 किमी का सफर
आउटर पर जांच करते हुए, कर्मचारियों की नजर कोच के नीचे छिपे हुए व्यक्ति पर पड़ी. उन्होंने तुरंत ट्रेन को रुकवाया और व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला. इस घटना से प्लेटफॉर्म पर मौजूद हर कोई हैरान रह गया.रेलवे के अधिकारियों ने घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि यह व्यक्ति गिर जाता या अन्य दुर्घटना घटती, तो गंभीर हादसा हो सकता था. जांच में पता चला कि यह व्यक्ति इटारसी से ट्रॉली में छिपकर जबलपुर तक पहुंचा. उसके इरादों और पहचान को लेकर आरपीएफ पुलिस जांच में जुटी है.
MP NEWS: आरपीएफ ने युवक को किया गिरफ्तार
रेलवे के कैरिज एंड वैगन विभाग के कर्मचारियों ने युवक को वहां से निकालकर रेलवे सुरक्षा बल के हवाले कर दिया. आरपीएफ ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. सुरक्षा बल इस बात की पड़ताल कर रहे हैं कि युवक ने यह कदम क्यों उठाया?
