Reporter- रविन्द्र परमार
Khargone News: खरगोन जिले के बलकवाडा चौकी के खलटाका पुलिस टीम ने अवैध शराब की तस्करी करते एक आरोपी को किया गिरफ्तार, वहीं आरोपी के कब्जे से 90 पेटी अवैध शराब सहित उपयोग में ली गई पिक अप वाहन को भी जब्त किया। जब्त 960 बल्क लीटर अवैध शराब एवं पिकअप वाहन सहित कुल जप्त मश्रुका की कीमत 8 लाख 50000 रुपए बताई जा रही है। बलकवाडा थाना प्रभारी रितेश यादव ने जानकारी देते बताया मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई कि अवैध शराब तस्करी करते पिकअप वाहन हाईवे की ओर आ रहा है। पुलिस टीम का गठन कर नर्सरी के पास कसरावद रोड ग्राम पानवा मे एक व्यक्ति को एक पिकअप वाहन से 90 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी सतीश पिता कैलाश जाधव जाति बरगुंडा उम्र 35 साल निवासी खलबुजुर्ग हाल मुकाम साला पुर्नवास थाना धरमपुरी जिला धार का है। जिसके खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है। कार्रवाई में चौकी प्रभारी राजेंद्र अवासिया एवं पूरी टीम का सहयोग रहा
