Reporter- रविन्द्र परमार
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस ने खरगोन में धरना दिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अपमान के खिलाफ सब्जी मंडी पार्क में स्थित उनकी प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन किया।
इसके बाद कांग्रेस ने अम्बेडकर सम्मान मार्च रैली निकाली और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग की गई। ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम भेजा गया। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और भीकनगांव विधायक झूमा सोलंकी ने कहा कि जनता बाबा साहब का अपमान नहीं सह सकती और इसे लेकर कांग्रेस ने सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी।
