
Khargone Rishwat:पांच लाख की रिश्वत लेते पकड़ा इंजीनियर
गया ग्रामीण सड़क विभाग का है इंजीनियर,15.5 लाख की मांग की थी
Khargone Rishwat: खरगोन जिले के कसरावद में लोकायुक्त पुलिस ने एक बड़े घूसकांड का पर्दाफाश किया। आपको बतादें कि ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण महेश्वर के सब इंजीनियर राहुल मंडलोई को इंदौर लोकायुक्त की टीम ने 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह रिश्वत सड़क निर्माण के लंबित बिल पास करने के बदले में मांगी गई थी।
रिश्वत लेते पकड़ाया इंजीनियर

Khargone Rishwat: शिकायतकर्ता ठेकेदार ओम प्रकाश पाटीदार ने लोकायुक्त को बताया कि राहुल मंडलोई ने सिपटान-लोहारी फाटे और निमरानी-बोरांवा सड़क निर्माण परियोजनाओं के लंबित बिलों के भुगतान के एवज में 15.5 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। ठेकेदार ओम प्रकाश पाटीदार ने लंबे समय से अपने बिलों के भुगतान के लिए प्रयास कर रहा था लेकिन इंजीनियर द्वारा रिश्वत की मांग की गई।
PWD रेस्ट हाउस से इंजीनियर हुआ गिरफ्तार

Khargone Rishwat: शिकायत के बाद इंदौर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश सहाय के निर्देशन में की गई कार्यवाही के दौरान पहली किस्त के रूप में 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए इंजीनियर राहुल मंडलोई को गिरफ्तार कर लिया गया। लोकायुक्त टीम ने यह गिरफ्तारी कसरावद के PWD रेस्ट हाउस में की जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

Khargone Rishwat: लोकायुक्त DSP दिनेश पटेल ने बताया कि 34 वर्षीय अभियुक्त राहुल मंडलोई महेश्वर में पदस्थ था और संविदा के तहत कार्यरत था। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही से जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश गया है और लोकायुक्त की इस सफलता को लोगों ने सराहा है।