Kharge Rahul Attack Modi Govt : कांग्रेस ने मनरेगा का नाम बदलने के सरकार के फैसले के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को साफ किया कि पार्टी इस फैसले का विरोध सड़कों पर उतरकर करेगी. 5 जनवरी से देशभर में इसके खिलाफ अभियान चलाया जाएगा ।दिल्ली के इंदिरा भवन में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक के बाद खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गांधी सरनेम से दिक्कत है. इसलिए मनरेगा का नाम बदला गया।
Kharge Rahul Attack Modi Govt: कैबिनेट से पूछे बिना लिया गया फैसला
बैठक के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सरकार पर सीधा हमला बोला उन्होंने कहा
मनरेगा का नाम बदलने का फैसला न तो कैबिनेट में चर्चा के बाद लिया गया और न ही राज्यों से कोई सलाह ली गई, देश में मोदी जी वन मैन शो चला रहे हैं। जो फैसला उन्हें सही लगता है, वही लागू कर देते हैं
राहुल ने आरोप लगाया कि इस तरह के फैसलों का फायदा केवल 2-3 बड़े अरबपतियों को मिल रहा है, जबकि नुकसान देश के ग्रामीण इलाकों और गरीब वर्ग को उठाना पड़ रहा है ।
Also Read-सरकारी विमान से रायपुर पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री, TI ने जूते-टोपी उतारकर छुए पैर
Kharge Rahul Attack Modi Govt : मनरेगा सिर्फ योजना नहीं, एक अधिकार था
राहुल गांधी ने कहा कि मनरेगा महज एक सरकारी योजना नहीं थी, बल्कि यह राइट-बेस्ड कॉन्सेप्ट था। इसके जरिए करोड़ों लोगों को न्यूनतम आय की गारंटी मिलती थी उनका कहना था कि मनरेगा को कमजोर करना सीधे तौर पर लोगों के अधिकारों पर हमला है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राज्यों से पैसा छीनकर अपने हाथ में ले रही है, जिससे सत्ता और वित्तीय शक्तियों का केंद्रीकरण हो रहा है
खड़गे का आरोप SIR लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला
CWC बैठक में खड़गे ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर भी चिंता जताई. उन्होंने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों को कमजोर करने की साजिश करार दियाखड़गे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे घर-घर जाकर यह सुनिश्चित करें कि गरीब दलित आदिवासी और अल्पसंख्यक समुदायों के वोटरों के नाम मतदाता सूची से न हटें।
बैठक में शशि थरूर भी रहे मौजूद
CWC की इस अहम बैठक में शशि थरूर भी शामिल हुए. जबकि वे पिछली दो बड़ी बैठकों में मौजूद नहीं थे। यह बिहार चुनाव में हार के बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी की पहली बैठक थी. जिसमें कर्नाटक तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और PCC अध्यक्ष भी शामिल हुए।
