Reporter:- जावेद खान खंडवा
खंडवा कि शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के पूर्व छात्रों ने वर्तमान छात्रों के लिए एक अनूठी पहल की है। दरअसल आज कल छात्र बड़े तनाव में रहते हैं और तनाव दूर करने के लिए संगीत एक बड़ा माध्यम है ,इसी को लेकर कॉलेज के 1985 बैच के पूर्व छात्रों ने वर्तमान छात्रों को तनाव से दूर रखने के लिए कॉलेज परिसर में निःशुल्क संगीत की क्लास संचालित की है। जिसे सुरताल 85 का नाम दिया गया है। आज इसी सुरताल 85 संगीत कक्षा का उद्घाटन हुआ। पूर्व छात्रों की इस पहल की वर्तमान छात्रों ने और कॉलेज प्रबंध ने खूब प्रशंसा की । इस संगीत कक्ष में कॉलेज के छात्र सहित शिक्षक और उनके परिजन संगीत की शिक्षा के साथ ही गायन का आयोजन भी कर सकते है जिससे काम या अन्य कारणों से उतपन्न होने वाले तनाव को दूर करने में सहायता मिलेगी।
खंडवा की महात्मा ज्योतिराव फुले शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में संगीत कक्ष सुरताल 85 का उद्घाटन कार्यक्रम आज आयोजित किया गया। जिसमें खंडवा संगीत कॉलेज के प्राचार्य डॉ जैन सहित अन्य अतिथि शामिल हुए और सुरताल कक्ष 85 का उद्घाटन किया। इस संगीत क्लास का संचालन खंडवा की शासकीय ज्योतिराव फुले पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के 1985 बैच के पूर्व छात्र करेंगे। 1985 बैच के पूर्व छात्र विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि हम कॉलेज के पूर्व छात्र संस्था के लिए कुछ अलग और अच्छा करना चाहते थे। आज का छात्र जीवन बहुत तनावपूर्ण हो गया है और तनाव दूर करने के लिए संगीत एक बड़ा माध्यम है इसी को लेकर हम लोगों ने कॉलेज प्रबंधन की मदद से यह निःशुल्क संगीत क्लास सुरताल 85 के नाम से शुरू की है। वाद्य यंत्र दिए जाने के साथ ही इस संगीत क्लास का पूरा संचालन हम 1985 बैच के पूर्व छात्र ही करेंगे। गायन और वादन की शिक्षा दिए जाने के लिए शिक्षकों को नियुक्त किया गया है। यहां शनिवार और रविवार को संगीत की क्लास लगाई जाएगी। संगीत के शिक्षा लेने के लिए बड़ी संख्या में अभी से छात्रों ने और कॉलेज स्टाफ ने प्रवेश ले लिया है। वही कॉलेज के प्राचार्य ने पूर्व छात्रों की इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए कहां कि इंजीनियरिंग क्षेत्र की पढ़ाई करने वाले और पढ़ाने वाले टेक्नोलॉजी, इनोवेशन ,रिसर्च में लगे रहते है। जिसके चलते कईं बार तनाव में भी चले जाते है। और तनाव दूर करने का संगीत एक बड़ा माध्यम है। पूर्व छात्रों ने आज जो पहल की है ये न तो किसी कॉलेज में हुई न होगी।
खंडवा महात्मा ज्योतिराव फुले शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के वर्तमान छात्रों ने संगीत की क्लास शुरू होने पर खुशी जाहिर की। छात्रों ने 1985 बैच के पूर्व छात्रों के द्वारा संगीत की क्लास शुरू किए जाने को लेकर कहा कि हमारे लिए यह बड़े गौरव की बात की जो इस कॉलेज के पूर्व छात्रों ने हमारे लिए संगीत की क्लास संचालित की है।
