खंडवा आग की घटना: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के ग्राम सक्तापुर में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ जहां तीन घरों में आग लग गई। लपटों की तेज़ी से एक किसान सूरज राठौर जिंदा जल गए। घटना की भयावहता देखकर गांव के लोग और आसपास के अधिकारी सदमे में हैं।
खंडवा आग की घटना: 3 घरों में आग, एक किसान जिंदा जला
गांव के सरपंच सुनिल राठौर ने बताया कि तीनों घरों में आग लगने के समय अधिकांश लोग सो रहे थे। आग और धुआं देखकर दो घरों के लोग जाग गए और सुरक्षित बाहर निकले। लेकिन तीसरे घर में अकेले सो रहे 50 वर्षीय सूरज राठौर बच नहीं पाए। सुबह के समय सूरज अकेले थे, उनकी मां कुछ दिन पहले इंदौर अपनी बेटी के घर गई थीं। आग इतनी तेज़ थी कि सूरज बाहर नहीं निकल पाए,” सरपंच ने दुख व्यक्त किया।
Read More- 17 दिसंबर को मध्यप्रदेश विधानसभा में विशेष सत्र: इतिहास से भविष्य तक की यात्रा
खंडवा आग की घटना: 6 फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत कर पाया काबू
आग पर काबू पाने के लिए मूंदी, पुनासा, ओंकारेश्वर और संत सिंगाजी थर्मल प्लांट से कुल 6 फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचीं। अधिकारी बताते हैं कि पुराने मिट्टी और लकड़ी के घर होने के कारण आग तेजी से फैल गई।फायर ब्रिगेड में पानी खींचने के लिए आवश्यक पाइप की कमी थी। ग्रामीणों ने तुरंत गांव के जल टैंकर और बाल्टियों से पानी लेकर फायर ब्रिगेड की मदद की। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
Read More- CM Dr. Mohan Yadav gave the gift: खजुराहो में मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने दी बड़ी सौगात..
शॉर्ट सर्किट बताई जा रही वजह
प्रारंभिक जांच में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी मानी जा रही है। तीनों घरों का गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।
