KGMU Doctor Rameez Malik Arrested: लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में धर्मांतरण और यौन उत्पीड़न के आरोपों में फंसे डॉक्टर रमीज़ मलिक को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने आरोपी पर पहले 50 हजार रुपये का इनाम रखा था और उसके घर पर कुर्की नोटिस भी चस्पा किए गए थे ।
KGMU Doctor Rameez Malik Arrested: विशाखा कमेटी ने पाया दोषी
विश्वविद्यालय की विशाखा कमेटी ने जांच के बाद रमीज़ को दोषी ठहराया,कमेटी ने बताया कि आरोपी ने शादी छुपाई, पीड़िता का मानसिक उत्पीड़न किया और यौन उत्पीड़न अधिनियम का उल्लंघन किया. कमेटी की अध्यक्ष डॉ. मोनिका के अनुसार जुलाई 2025 से दोनों के बीच संबंध थे जिन्हें आरोपी ने स्वीकार किया ।जांच में यह भी सामने आया कि रिश्ता निजी अपार्टमेंट तक सीमित था और पीड़िता को सितंबर 2025 में पता चला कि रमीज़ पहले से शादीशुदा है ।
पीड़िता के आरोप और मानसिक तनाव
पीड़िता जून 2025 में मास्टर्स कोर्स के लिए KGMU आई थी । इसी दौरान उसका आरोपी से संपर्क हुआ, जो बाद में शादी की बातचीत तक बढ़ गया. पीड़िता के पिता का आरोप है कि बेटी ने धर्म परिवर्तन से इनकार किया, जिसके बाद उस पर दबाव डाला गया , मानसिक तनाव के कारण पीड़िता ने आत्महत्या का प्रयास भी किया. मामला अब विश्वविद्यालयी अनुशासन, महिला सुरक्षा और धर्मांतरण जैसे संवेदनशील मुद्दों पर बहस का विषय बन गया है।
Also Read :- Mata Vaishno Temple Mp: जम्मू कश्मीर की तरह मध्यप्रदेश के इस शहर में विराजमान हैं माता वैष्णो!
