नीला नदी के तट पर जुटे श्रद्धालु, 37 हजार की आबादी वाले कस्बे में महाकुम्भ
kerala first kumbh malappuram 2026: केरल के मल्लपुरम जिले का तिरुनावाया कस्बा सिर्फ 37 हजार की आबादी वाला है यह जगह पहले से ही भगवान नवमुकुंद मंदिर और हर 12 साल में होने वाले मामांकम उत्सव के लिए प्रसिद्ध है ।

लेकिन इस बार यहां ‘दक्षिण भारत का पहला कुम्भ’ शुरू हुआ है. यह आयोजन 18 जनवरी से 3 फरवरी तक नीला नदी (भरतपुझा) के तट पर चलेगा ।
पेशवाई जैसी रथयात्रा और पहला स्नान
आज से महामाघ उत्सव का पहला स्नान हुआ। आयोजक जूना अखाड़ा और भारतीय धर्म प्रचार सभा हैं. मंदिर से सिर्फ 6 किलोमीटर के दायरे में हर घर और दुकान फूलों और रंग-बिरंगे सजावट से सजी है इस बार बजट कम होने के कारण प्रयागराज कुम्भ जैसी टेंट सिटी नहीं बनी लेकिन श्रद्धालुओं का उत्साह और भव्यता कम नहीं है ।
kerala first kumbh malappuram 2026: देशभर से पहुंचे श्रद्धालु
अवधेशानंदगिरी महाराज और आचार्य महामंडलेश्वर सहित कई संतों और अखाड़ों ने यहां शिविर लगाए हैं। देशभर से श्रद्धालु इस परंपरा का अनुभव लेने आए हैं राजनीतिक पृष्ठभूमि भी है केरल में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में धार्मिक आयोजन और लोगों की भागीदारी चर्चा का विषय बन गया है ।
