
Ken Betwa River Link Project: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुंदेलखंड के विकास के लिए रखेंगे केन-बेतवा परियोजना की आधारशिला
Ken Betwa River Link Project: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 25 दिसंबर को बुंदेलखंड क्षेत्र में विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाने वाले हैं। इस मौके पर बहुप्रतीक्षित केन-बेतवा लिंक परियोजना की आधारशिला रखेंगे,क्षेत्र की आर्थिक और सामाजिक तस्वीर बदलने की क्षमता रखती है।
बुंदेलखंड के विकास की नई कहानी

Ken Betwa River Link Project: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो के सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने खजुराहो में आयोजित सागर संभागीय कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह परियोजना बुंदेलखंड की “लाइफलाइन” साबित होगी। उन्होंने कहा यह परियोजना बुंदेलखंड के सूखे की समस्या का स्थायी समाधान प्रदान करेगी और क्षेत्र में हरियाली, समृद्धि और औद्योगिक विकास लाएगी।
जनभागीदारी और तैयारियां

Ken Betwa River Link Project: वीडी शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे गांव-गांव जाकर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के प्रति जागरूकता फैलाएं। बैनर-पोस्टर, सोशल मीडिया अभियान और कलश यात्राओं के माध्यम से इसे जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का स्वागत भव्य और ऐतिहासिक होना चाहिए।
सूखे पर राजनीति के बजाय समाधान

Ken Betwa River Link Project: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने बुंदेलखंड की समस्याओं पर केवल राजनीति की लेकिन समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस परियोजना का सपना देखा था। कांग्रेस की सरकारों ने इसे वर्षों तक लटकाए रखा लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार ने इसे साकार करने का संकल्प लिया।
परियोजना के फायदे

Ken Betwa River Link Project: केन-बेतवा लिंक परियोजना से क्षेत्र में 11 लाख हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा औद्योगिक विकास के नए अवसर भी पैदा होंगे जिससे क्षेत्र की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।
कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

Ken Betwa River Link Project: कार्यकर्ताओं की बैठक से पहले वीडी शर्मा ने आयोजन स्थल का दौरा किया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
Ken Betwa River Link Project: इस मौके पर प्रदेश सरकार के मंत्री दिलीप अहिरवार, प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, विधायक ललिता यादव, पूर्व मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, और अन्य प्रमुख जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी मौजूद रहे।
सपना जो अब साकार होगा-वीडी शर्मा

Ken Betwa River Link Project: यह परियोजना अटल बिहारी वाजपेयी के “नदी जोड़ो” के विचार का पहला और ठोस कदम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इसे धरातल पर उतारने की शुरुआत हो रही है जो बुंदेलखंड के विकास का नया अध्याय लिखेगी।