कहा- दिल्ली में शूटआउट आम बात

DELHI NEWS:दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को तिलक नगर पहुंचे हुए थे. जहां, उन्होंने उस कार शो रूम और स्वीट्स शॉप के मालिक से मिले, जहां, कुछ महीना पहले फायरिंग की घटना सामने आई थी. दिल्ली में इस तरह की घटनाओं के लिए केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला भी बोला.
DELHI NEWS:केजरीवाल का केंद्र पर हमला
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में कानून व्यवस्था के बिगड़ते हालातों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. केजरीवाल रविवार को दिल्ली के तिलक नगर में स्थित उस कार शोरूम भी पहुंचे जहां, जून के महीने में रंगदारी को लेकर फायरिंग की घटना सामने आई थी. इसके बाद पूर्व सीएम ने पीड़ित परिवार से भी मुलाकात की. इसके बाद सिंगला स्वीट्स भी पहुंचे जहां, कुछ महीने पहले दो बाइक सवारों ने गोलियां चलाई थीं.
DELHI NEWS:दिल्ली में शूटआउट आम बात
केजरीवाल ने कहा कि हम लोग सिंगला स्वीट्स के सामने खड़े हैं, यह बहुत व्यस्त मार्केट है. सिंगला स्वीट्स में अभी कुछ महीने पहले दो बाइक सवारों ने आकर गोलियां चलानी शुरू कर दी थी. शूट आउट से कुछ दिन पहले दो करोड़ की फिरौती मांगी गई थी. शूट आउट के बाद फिर कॉल आया और धमकाया कि तेरे साथ कुछ भी हो सकता है. दिल्ली में इस तरह के शूटआउट आम बात हो गई है. नागलोई में मै गया था वहां भी फायरिंग की गई थी.
DELHI NEWS:फिरौती की 160 कॉल आ चुकी है-केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा कि इस साल 160 कॉल फिरौती की आ चुकी हैं.ये तो वो हैं जो पुलिस के रिकॉर्ड में आई हैं. बहुत सारे लोग डर की वजह से बताते नहीं है और तामील कर देते हैं. हम लोगों ने ऐसी दिल्ली कभी नहीं देखी थी. हम लोग अमनपसंद है. शांति से रहना चाहते हैं. कुछ लोग दूसरे राज्यों में बिजनेस ले जा रहे हैं.मैं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से कहना चाहता हूं कि हम राजनीति नहीं चाहते हैं. आपको जो काम है वो करिए.