Education Department Update : कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूली छात्रों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं. संचालक लोक शिक्षण डी.एस. कुशवाह ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) ,जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट आदेश दिए हैं कि सर्दियों में बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जाए.
READ MORE :भोपाल में रिटायर्ड बैंक मैनेजर से 68 लाख रुपए की ठगी की

Education Department : मुख्य निर्देश
मुख्य निर्देश
- ठंड से बचाव के लिए छात्र अब यूनिफॉर्म के ऊपर अलग रंग या डिज़ाइन के स्वेटर, जैकेट आदि पहन सकते हैं. इन पर किसी प्रकार की रोक नहीं होगी.
- यदि कोई छात्र यूनिफॉर्म नहीं पहन पाता तो भी उसे कक्षा से बाहर नहीं रोका जाएगा या प्रवेश से वंचित नहीं किया जाएगा.
- स्कूलों में कक्षा के बाहर जूते-चप्पल उतारने की पुरानी बाध्यता पूरी तरह समाप्त कर दी गई है. अब छात्र जूते-चप्पल पहने हुए ही कक्षा में जा सकेंगे.
विभाग ने कहा, कि ठंड के मौसम में जूते-चप्पल उतारने से पैरों में ठंडक पहुंचती है, जिससे सर्दी-जुकाम सहित कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.
- यह निर्देश प्रदेश के सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों पर लागू होंगे. अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है. इससे हजारों छात्रों को ठंड से राहत मिलेगी और अभिभावकों की चिंता भी कम होगी.

