कल market बंद होने के बाद इन कंपनीज पर बड़ी updates आयी तो हो सकता है आज इन कंपनीज के शेयर्स में कुछ
उछाल देखा जाये तो विस्तार से आपको इन updates के बारे मे बताते हैँ ताकि आप नज़र रख पाएं इनके stocks पर –
- Larsen एंड Toubro के पॉवर आर्म बिज़नेस को बंगाल पॉवर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन से FGD सिस्टम बनने के लिये
मिला है 1000-2500 करोड़ रुपये का नया आर्डर यह आर्डर इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन से सम्बंधित है
I कल बाजाऱ बंद के समय L&T का शेयर प्राइस 3027 रुपये था I - पतंजलि फूड्स limited की और से यह जानकारी सामने आयी है की Competition Commission of India ने
पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के आयुर्वेद और पर्सनल केयर बिज़नेस को खरीदने की अनुमति दे दी है I पतंजलि आयुर्वेद
लिमिटेड बाबा रामदेव के स्वामित्व की कंपनी है जिसे पतंजलि फूड्स लिमिटेड 1100 करोड़ रुपये में खरीद रहा है I
कल बाजाऱ बंद के समय पतंजलि फूड्स लिमिटेड का शेयर प्राइस 1707 रुपये था I - भारत के अरबपति बिज़नेसमैन श्री गौतम अडानी की प्रमुख कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड, संस्थागत
निवेशको के साथ बातचीत कर रही है जिसमे कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, अबु धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी और
राजीव जैन के GQG जैसे निवेशक शामिल हैँ I कंपनी इन निवेशकों से 16600 करोड़ रुपये के क्वालिफाइड प्लेसमेंट
को लेकर बातचीत कर रही है I - Britania Industries limited e अनुसार कंपनी हर साल 10000 टन britania laughing cow चीज़ क उत्पादन
करेगी I कंपनी ने Bell group के साथ करार किया हुआ है और इस साझेदारी को और मजबूत बनाते हुई संयुक्त रूप से
दोनों कंपनियों ने cheese प्लांट में 2.20 बिलियन रुपये का निवेश किया हुआ है I कल बाजाऱ बंद के समय britania
industries limited का शेयर प्राइस 6120 रुपये था I - JM Financial को मंजूरी – कम्पटीशन कमीशन ऑफ़ इंडिया ने JM Financial Group को JM Financial Credit
Solutions Limited के 42.99 प्रतिशत शेयर्स और JM Financial Asset Reconstruction कंपनी के 71.79 प्रतिशत
शेयर्स 856 करोड़ रुपये में खरीदने की अनुमति दे दी है I कल बाजाऱ बंद होने के समय JM Financial Limited का
शेयर प्राइस 141 रुपये था I
तो बनाए रखें इन stocks पर नज़र कल सुबह फिर मिलेंगे कुछ नये stocks और कुछ नये updates के साथ I
