KBC की हॉट सीट पर सरगुजा की शिक्षिका विभा: सरगुजा जिले की शिक्षका विभा ने देश के सबसे लोकप्रिय क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति तक का सफर तय किया है, तो दूसरी ओर महिला बास्केटबॉल में सरगुजा सेक्टर ने शानदार जीत दर्ज कर जिले का नाम रोशन किया है।
KBC की हॉट सीट तक का सफर
सरगुजा जिले की महिला शिक्षिका विभा चौबे ने इतिहास रच दिया है। वे कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट तक पहुंचने वाली सरगुजा जिले की पहली महिला और छत्तीसगढ़ की पहली महिला शिक्षिका बन गई हैं।शो के जारी प्रोमो के मुताबिक, विभा चौबे 31 दिसंबर और 1 जनवरी को महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर खेलती नजर आएंगी। जैसे ही यह खबर सामने आई, पूरे जिले में उत्साह और गर्व का माहौल बन गया।
मेहनत, आत्मविश्वास की मिसाल बनीं विभा चौबे
वर्तमान में विभा चौबे दरिमा गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं। वे लंबे समय से छात्राओं को पढ़ाने के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करती रही हैं।उनकी यह उपलब्धि किसी एक दिन की मेहनत का नतीजा नहीं, बल्कि वर्षों की निरंतर पढ़ाई, सामान्य ज्ञान में रुचि और सीखते रहने की आदत का परिणाम है। विभा का मानना है कि शिक्षक का काम केवल पाठ्यक्रम पढ़ाना नहीं, बल्कि खुद भी सीखते रहना है।
परिवार का मिला साथ
विभा चौबे की सफलता में उनके परिवार की अहम भूमिका रही है। उनके पति प्रमेंद्र चौबे, जो वर्तमान में मैनपाट मिडिल स्कूल में प्राचार्य हैं, ने हर कदम पर उनका उत्साह बढ़ाया।विभा कहती हैं कि जब परिवार साथ खड़ा हो, तो कोई भी सपना असंभव नहीं लगता।
ग्रामीण महिलाओं के लिए बनीं प्रेरणा
विभा चौबे की इस सफलता से खास तौर पर ग्रामीण अंचल की महिलाओं, छात्राओं और शिक्षकों को नई प्रेरणा मिली है। जिले के शिक्षा जगत में इसे एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
Also Read- छत्तीसगढ़ के राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, इन लोगों को अब नहीं मिलेगा राशन
