KBC 17 Diljit Dosanjh: मशहूर पंचाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ आए दिन किसी न किसी कंट्रोवर्सी के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन इस बार वो किसी कंट्रोवर्सी नहीं बल्कि ‘कौन बनेगा करोड़पति (KBC)-17’की वजह से है, कहा जा रहा है कि सिंगर जल्द ही ‘कौन बनेगा करोड़पति (KBC)-17’ शो में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर नजर आएंगे।
दरअसल, दिलजीत से फैंस ने ये सवाल किया तब सिंगर ने जवाब में कहा कि KBC एक्सपीरियंस पंजाब में आई बाढ़ के पीड़ितों की मदद के लिए है।
एक्स पर सिंगर ने दी जानकारी…
बता दे कि, एक यूजर ने एक्स पर दिलजीत से पूछा कि -‘KBC में आपका अनुभव कैसा रहा?’ इसके जवाब में दिलजीत ने इंग्लिश और पंजाबी मिक्स लैंग्वेज में लिखा कि- यह सब पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए है। इस बयान के बाद फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि KBC में जो भी रकम दिलजीत जीतेंगे, वह बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए दान करेंगे।

KBC का एपिसोड और टीजर..
दिलजीत का KBC का शो कब प्रसारित होगा, इसकी औपचारिक घोषणा अभी नहीं हुई है। लेकिन संभावना है कि इस महीने इसका टीजर जारी हो सकता है और एपिसोड भी इसी महीने रिलीज हो सकता है।
दिलजीत ने गोद लिए 10 बाढ़ पीड़ित गांव..
पंजाब में आई बाढ़ के बाद कई कलाकारों ने मदद की, जिनमें दिलजीत दोसांझ भी शामिल हैं। उन्होंने 10 गांवों को गोद लेने का ऐलान किया और उनकी टीम गांवों में जाकर खाने-पीने का सामान और दवाइयां उपलब्ध करा रही है।
फिल्म और क्रिकेट विवाद…
दिलजीत का नाम पहले सरदार जी-3 फिल्म विवाद और भारत-पाक क्रिकेट मैच को लेकर चर्चा में आया था। उन्होंने मैच को लेकर कहा था कि- “वो मेरे देश का झंडा है, हम सब इंडिया हैं। जब मेरी फिल्म आई थी सरदार जी, वह फरवरी में बनी थी, तब सभी मैच खेल रहे थे। लेकिन जो बहुत ही दुखदाई घटना हुई पहलगाम की, हमने निंदा की। तब भी अरदास की, आज भी अरदास करते हैं कि जिन्होंने भी हमला किया, उन्हें सख्त से सख्त सजा मिले। हम अपने देश के साथ हैं। लेकिन जो ये अब मैच (भारत-पाक) हुए हैं, इसका और मेरी फिल्म का फर्क बहुत है।”

आगे कहा कि-
‘हमारी फिल्म पहले शूट हुई थी, मैच बाद में। नेशनल मीडिया का जोर लग गया, दिलजीत दोसांझ को देश के खिलाफ दिखाने के लिए। लेकिन पंजाबी और सरदार कभी देश के खिलाफ नहीं जा सकते।’
सरदार जी-3 फिल्म पर हुआ था विवाद..
दिलजीत दोसांझ अपनी आगामी फिल्म ‘सरदार जी-3’ को लेकर विवादों में घिर गई थी, क्योकि इस फिल्म में उनके साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर लीड रोल में नजर आ रही हैं। इंडियन फिल्म फेडरेशन ने इस फिल्म से हानिया को हटाने को कहा था लेकिन कुछ दिनों पहले दिलजीत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में ‘सरदार जी-3’ फिल्म का ट्रेलर के रिलीज किया, जिसमें हानिया आमिर भी दिखाई दे रही हैं। इसके बाद से लोग उन्हें देशद्रोही कह रहें हैं और इंडियन फिल्म फेडरेशन ने दिलजीत पर भारत में बैन लगाने की मांग भी की।

AICWA ने भी अपनाया था कड़ा रुख, PM को भेजा था पत्र…
इसी विवाद के बीच, ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिलजीत दोसांझ के खिलाफ आपत्ति जताई है। AICWA ने उनकी फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार शामिल करने को देशद्रोह बताया, खासकर जब हाल ही में पहलगाम में 26 भारतीयों की मौत हुई थी।


क्यो हो रहा विरोध?
22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले में लगभग 26 लोगों को उनका धर्म पूछकर मार दिया गया और इस घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखने को भी मिला। इसका असर फिल्मी दुनिया पर भी पड़ा। इसके बाद भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के तहत पकिस्तान की 9 जगहों पर हमला किया गया, जिसके बाद पाकिस्तान के कई सेलिब्रिटीज ने इस पर विवादित टिप्पणियां की, इसके बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस को फिल्म से बॉयकाटऔर भारत में बैन करने की मांग की गई।
इसके बाद भारत में हानिया आमिर, फवाद खान, आतिफ असलम के सोशल मीडिया अकाउंट भी भारत में बैन कर दिए गए। और साथ हि फवाद खान की अबीर गुलाल और हानिया आमिर की भारत में डेब्यू फिल्म सरदार जी 3 की बॉयकॉट की मांग की गई।
FWICE ने एक्स पर ट्वीट करके चेतावनी दी कि जो भी फिल्म निर्माता या एक्टर्स पाकिस्तानी सेलेब्स के साथ काम करेंगे उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्हें भी भारत में बैन कर दिया जाएगा।
