Kaushambi sand mafia attack: खबर यूपी के कौशाम्बी से है जहां बालू घाट पर बालू लोडिंग को लेकर लाठी,डंडों से लैस दबगों ने हमला कर दिया। पूरा मामला कौशम्बी के थाना सरायकी क्षेत्र के कटिया बालू घाट का है। बतादें कि ओवरलोडिंग बालू को लेकर ट्रैक्टर चालकों और घाट कर्मचारियों के बीच विवाद हुआ,जो मारपीट में बदल गया।
कर्मचारियों से हमलावरों ने लूटे 5 हजार रूपए
आरोप है कि हमलावरों ने कर्मचारियों से मारपीट कर 5000 रुपये लूट लिए। घटना के बाद घाट मालिक ने कोतवाली में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।
Click This:- सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app
Kaushambi sand mafia attack: बातचीत मारपीट में हुआ तबदील
मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र के कटैया बालू घाट का है जहां बालू लोडिंग को लेकर बालू घाट के कर्मचारियों पर लाठी डंडों से लैस दबंगो ने हमला कर दिया। ओवरलोडिंग बालू को लेकर ट्रैक्टर चालकों और घाट कर्मचारियों के बीच विवाद हुआ,जो मारपीट में बदल गया।
जांच में जुटी पुलिस
आरोप है कि हमलावरों ने कर्मचारियों से मारपीट कर 5000 रुपये लूट लिए। घटना के बाद घाट मालिक ने कोतवाली में तहरीर दी है,पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
