Kaushambi NCMEC: कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी ज़िले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां नाबालिग बच्चों के अश्लील वीडियो बनाकर इंटरनेट पर अपलोड किए जा रहे थे। यह मामला तब सामने आया जब गृह मंत्रालय के चाइल्ड प्रोटेक्शन पोर्टल NCMEC (National Center for Missing & Exploited Children) ने साइबर क्राइम निदेशालय को जानकारी भेजी। जांच में सामने आया कि संदीपन घाट थाना क्षेत्र के नादिरगंज गांव निवासी अभय द्विवेदी इस अपराध में शामिल है।

Kaushambi NCMEC: गहराई से जांच कर रही
सूचना के आधार पर साइबर क्राइम थाना, कौशांबी में आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67-B के तहत एफआईआर दर्ज की गई। जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी ने कई अश्लील वीडियो इंटरनेट पर अपलोड किए हैं, जिन्हें विदेशी नागरिक—खासतौर पर पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूज़र्स—द्वारा फॉलो और साझा किया गया है। इसको देखते हुए पुलिस अब पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।
Kaushambi NCMEC:मामला बेहद गंभीर
सीओ अभिषेक सिंह ने बताया कि यह मामला बेहद गंभीर है। गृह मंत्रालय से मिली सूचना के बाद आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट, फॉलोअर्स की लोकेशन, कंटेंट शेयरिंग की मात्रा और जुड़े हुए अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी किन बच्चों के वीडियो बना रहा था, और क्या इसमें कोई गैंग शामिल है।
अभय द्विवेदी की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान
Kaushambi NCMEC: फिलहाल पुलिस अभय द्विवेदी की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चला रही है। जांच में शामिल सभी पहलुओं पर बारीकी से काम किया जा रहा है और जल्द ही पूरे रैकेट का पर्दाफाश कर कार्रवाई की जाएगी।