Katrina and Vicky Become Parents: बॉलीवुड के फेमस कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल पैरेंट्स बन गए, कैटरीना कैफ ने बेटे को जन्म दिया। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर ये खुशखबरी अपने फैंस और दोस्तों के साथ शेयर की।
Read More: Mithra Mandali OTT Release: फिल्म थिएटर में फ्लॉप! क्या OTT पर दिखा पाएगी कमाल?
बता दें कि, एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल दोनों बॉलीवुड इंटस्ट्री के फेमस कपल में से एक हैं, दोनों के शादी को लगभग 4 साल हो गएं हैं।
इंस्टाग्राम पर दी जानकारी..
कटरीना और विक्की ने अपने सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की और कैप्शन में लिखा – “हमारी खुशियों का छोटा सा तोहफा आ गया है। बेहद प्यार और आभार के साथ, हम अपने बेटे का स्वागत करते हैं। 7 नवंबर 2025 कटरीना और विक्की।”
View this post on Instagram
फैंस ने दिए रिएक्शन…
खुशखबरी मिलते ही फैंस और सेलिब्रिटी दे रहें बधाईयां एक यूजर ने लिखा – ‘Massive Congratulations and all the love and blessings ♥️♥️♥️’ एक ने लिखा कि- ‘Heartiest Congratulations. Lots Of Love n Blessings To Lil One❤️🧿’, एक ने लिखा कि- ‘Congratulations 😍😍 So happy for you guys❤️❤️
41sReply’।

सोशल मीडिया पर दी थी प्रेग्नेंसी की जानकारी…
कैटरीना ने बेबी बंप प्लांट करते हुए अपने इस्टाग्राम के ऑफिशियल पेज पर पति विक्की के साथ तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा कि- “हम अपने जीवन के सबसे अच्छे अध्याय की शुरुआत खुशी और कृतज्ञता से भरे दिलों के साथ करने जा रहे हैं। 🙏🏽 ॐ”
View this post on Instagram
कैटरीना ने 2021 में की थी शादी..
कटरीना कैफ की शादी विक्की कौशल से 9 दिसंबर 2021 में राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में ग्रैंड वेडिंग की थी। शादी के बाद कपल ने अपनी वेडिंग सेरेमनी की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कीं।

बता दें कि, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की प्रेम कहानी करण जौहर के चैट शो “कॉफी विद करण” से शुरू हुई, जहां 2018 में कैटरीना ने विक्की के साथ काम करने की इच्छा जताई थी, और जब विक्की शो में आए, तो करण जौहर ने उन्हें कैटरीना की बात बताई, जिस पर विक्की ने खुशी जताई और बेहोश होने का नाटक किया। धीरे – धीरे उनकी मुलकाते होने लगी और दोनों को प्यार हो गया, और कई सालो तक डेट करने के बाद उन्होंने शादी करने का फैसला किया।
विक्की ने बताई लवस्टोरी..
एक इंटरव्यू में विक्की ने बताया था कि बताया कि रिलेशनशिप की शुरुआत में उन्हें यकीन ही नहीं होता था कि कटरीना उन्हें अटेंशन दे रही हैं। उन्हें इस बात पर ताज्जुब होता था। लेकिन समय के साथ कटरीना को जानने के बाद उन्हें कटरीना से प्यार हो गया। इसके अलावा विक्की ने बताया कि वो और कटरीना शुरुआत से ही अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस थे। दोनों एक-दूसरे के साथ जिंदगी बिताना चाहते थे, इसलिए कपल ने शादी कर ली।

