Katrina Kaif 42th Birthday: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ का आज 42वां जन्मदिन हैं। एक्ट्रेस का जन्म 16 जुलाई 1983 को ब्रिटिश के हांगकांग में हुआ था। उनके पिता मोहम्मद कैफ ब्रिटिश के बिजनेसमैन है, उनकी मां का नाम सुजैन है, जब कैटरीना छोटी थी तभी उनके माता पिता का तलाक हो गया था। पिता संयुक्त राज्य अमेरिका चले गए।
read more: Vicky Kaushal : एंग्जाइटी पर विकी कौशल की टिप्सविकी कौशल की एंग्जाइटी पर बातें
कैटरीना को मिलाकर वो लोग 8 भाई – बहन है, जिनका पालन – पोषण कैटरीना की मां ने अकेले ही किया।

14 साल के उम्र में की मॉडलिंग…
घर की स्तिथि देखते हुए कैटरीना कैफ ने 14 साल की उम्र में ही मॉडलिंग शुरु कर दी थी, इसके बाद उन्हें मॉडलिंग के कई प्रोजेक्ट्स मिले। और उनका फिल्म इंडस्ट्री में एक चमत्कार की तरह था, कैटरीना अपने दोस्तों के साथ भारत घूमने आईं थी। फिर यहां भी उन्होंने मॉडलिंग की और जब वो मॉडलिंग कर रहीं थी , तभी उनके ऊपर फिल्म मेकर कैजाद गुस्ताद की नजर पड़ी और कैटरीना की वहीं से जिंदगी बदल गई।

2003 में किया फिल्मों में डेब्यू…
फिल्ममेकर गुस्ताद ने कैटरीन को अपनी फिल्म बूम में कास्ट किया। इस फिल्म उनके साथ अमिताभ बच्चन , गुलशन ग्रोवर , जैकी श्रॉफ , मधु सप्रे और पद्मा लक्ष्मी जैसे एक्टर्स शामिल थे, लेकिन ये फिल्म फ्लॉप रही। 2004 में कैट ने तेलुगु फिल्म में भी काम किया। और इस फिल्म के लिए कैटरीना को 7.5 लाख रुपए फीस चार्ज किया गया था, जो कि सबसे हाई पेमेंट थी इसी के चलते कैट साउथ की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बनीं।

फिर महेश भट्ट ने उन्हें फिल्म में कास्ट किया लेकिन फिर उसी रात निकाल दिया, क्योकि कैटरीना की हिन्दी काफी कमजोर थी।

सलमान से हुई दोस्ती बदल गई कैट की जिंदगी…
रिपोर्ट के अनुसार, कटरीना जब मॉडलिंग कर रहीं थी, तब उनकी दोस्ती सलमान की सिस्टर अलवीरा से उनकी दोस्ती हो गई तो एक बार अलवीरा ने कैट को अपने घर में सलमान की बर्थडे पार्टी में इनवाइट किया, वहीं कैट की पहली मुलाकात सलमान से हुई और उनकी दोस्ती हो गई।

फिर सलमान ने कैट को अपनी फिल्म मैने प्यार क्यों किया में काम करने का ऑफर दे दिया और यह कैटरीना के करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। इस फिल्म से ही कैटरीना ने पॉपुलैरिटी हासिल की और फिर उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिले और अब कैटरीना को कौन नहीं जानता, वो टॉप एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं।

कैटरीना की लव लाइफ…
कहा जाता है, कैटरीना ने सलमान खान को काफी समय तक डेट किया, जब सलमान को चिंकारा शिकार के मामले में जेल भेजा गया था, तब भी कैटरीना उनसे मिलने गई थी और सलमान जब कैटरीना के साथ नहीं होते थे तो वो अपने बॉडीगार्ड शेरा को उनके साथ भेज देते थे। लेकिन लंबे समय से डेट करने के बाद उनका ब्रेकअप हो गया। हालांकि कभी दोनों ने अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की।

फिर कैट ने रणवीर कपूर को डेट किया और दोनों लिव- इन भी रहें और कैट एक बार रणवीर और बेबो यानि की करीना के साथ एक शो में भी पहुंची थी, 2013 में वो रणवीर के साथ प्राइवेट वैकेशन में भी गईं थी, जिसके बाद डेटिंग की खबर और तेज हो गई, लेकिन फिर 2016 में दोनों अलग हो गए।

कैटरीना की कुछ खास फिल्में…
एक्ट्रेस मैने प्यार क्यो किया, नमस्ते लंदन , अजब प्रेम की गजब कहानी, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, राजनीति जैसी फिल्मों के अलावा उन्हें एक्शन थ्रिलर एक था टाइगर (2012), धूम 3 (2013), और बैंग बैंग! जैसी मूवी में भी देखा गया। उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से करोड़ो लोगों का दिल जीता।

2021 में कैटरीना ने विक्की से की थी शादी…
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की प्रेम कहानी करण जौहर के चैट शो “कॉफी विद करण” से शुरू हुई, जहां 2018 में कैटरीना ने विक्की के साथ काम करने की इच्छा जताई थी, और जब विक्की शो में आए, तो करण जौहर ने उन्हें कैटरीना की बात बताई, जिस पर विक्की ने खुशी जताई और बेहोश होने का नाटक किया। धीरे – धीरे उनकी मुलकाते होने लगी और दोनों को प्यार हो गया, और कई सालो तक डेट करने के बाद उन्होंने शादी करने का फैसला किया।
View this post on Instagram
फिर दोनों ने 9 दिसंबर 2021 में विक्की और कैटरीना ने राजस्थान के सिक्स सेंसेज फोर्ट बरवाड़ा में हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की। उनकी शादी में हल्दी, मेहंदी, संगीत, जयमाला और सात फेरे सहित सभी पारंपरिक रीति-रिवाज शामिल थे।

