kathua encounter jammu kashmir: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया है। मारे गए आतंकी की पहचान उस्मान के रूप में हुई है, जो पाकिस्तानी नागरिक बताया जा रहा है. यह मुठभेड़ कठुआ के बिलावर इलाके में उस वक्त हुई, जब सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. ऑपरेशन के दौरान आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी की गई ।
संयुक्त ऑपरेशन में ढेर हुआ आतंकी
अधिकारियों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की एक छोटी टीम ने सेना और सीआरपीएफ के साथ मिलकर यह अभियान चलाया। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला। काफी देर तक चली मुठभेड़ के बाद एक आतंकी को मार गिराया गया. बाद में उसकी पहचान जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े पाकिस्तानी आतंकवादी उस्मान के तौर पर हुई ।
kathua encounter jammu kashmir: IGP जम्मू ने की पुष्टि
घटना की पुष्टि करते हुए आईजीपी जम्मू ने कहा, “कठुआ जिले के बिलावर क्षेत्र में सेना और सीआरपीएफ के साथ संयुक्त अभियान के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने एक पाकिस्तानी जैश आतंकवादी को मार गिराया है ”उन्होंने बताया कि इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वहां कोई और आतंकी छिपा न हो ।
पाकिस्तान कनेक्शन और आतंकी नेटवर्क
सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यह आतंकी सीमा पार से घुसपैठ कर कठुआ सेक्टर में सक्रिय हुआ था. जैश-ए-मोहम्मद लंबे समय से पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों में शामिल रहा है और जम्मू क्षेत्र में इसके नेटवर्क को फिर से सक्रिय करने की कोशिशें लगातार सामने आती रही हैं। हाल के दिनों में जम्मू संभाग में बढ़ी गतिविधियों को इसी कड़ी के रूप में देखा जा रहा है ।
