
इंद्रेश की शादी में शामिल हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
शादी में शामिल होने के लिए बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, सिंगर बी प्राक और जाने-माने कथा वाचकों सहित देश की कई बड़ी हस्तियां पहुंची । शादी संपन्न होने के बाद शाम को 6 बजे आशीर्वाद समारोह और प्रीतिभोज का आयोजन किया जाएगा।
कब होगी धीरेंद्र शास्त्री की शादी
कथावाचक इंद्रेश की शादी में पहुंचे कवि कुमार विश्वास ने मीडिया से बातचीत में मजाकिया लहजे में कहा कि शादी के मामले में अब अगला नंबर धीरेंद्र शास्त्री का है। दोनों मेहमानों ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया और उनके मंगलमय जीवन की कामना की।
View this post on Instagram
हरियाणा की शिप्रा शर्मा अब बहू बनकर वृंदावन आएंगी। बहू के स्वागत के लिए वृंदावन में रमणरेती मार्ग स्थित घर पर भव्य तैयारियां की गई हैं। पूरे घर को फूलों से सजाया जा रहा है।
Indresh Upadhyay Wedding: 101 पंडितों ने करवाया विवाह
शादी में हरिद्वार, नासिक, वृंदावन से आए 101 पंडितों ने फेरे और शादी की रस्में पूरी करवाईं। इंद्रेश उपाध्याय ने वहां मौजूद सभी पंडितों से आशीर्वाद लिया। इसके बाद दुल्हन शिप्रा 12 बजे गोल्डन कलर की साड़ी में मंडप में पहुंची। इंद्रेश उपाध्याय ने हाथ में चांदी की छड़ी लिए हुए सभी रस्में निभाईं।

फेरो से पहले मेहदी में इंद्रेश और शिप्रा एक साथ दिखे। इंद्रेश उपाध्याय की मंगेतर शिप्रा शर्मा ने उनके हाथ में मेहंदी लगाई थी। रस्म के दौरान दोनों परिवारों ने उन्हें बधाई भी दी थी।
