8 दिन में दूसरा एनकाउंटर

जम्मू-कश्मीर फिर आतंकियों के निशाने पर
kashmir kupwara encounter: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में केरन सेक्टर (LoC) पर एक बार फिर आतंकी घुसपैठ की कोशिश नाकाम हो गई। सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया, जो पाकिस्तान की तरफ से सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे। यह ऑपरेशन ऐसे समय हुआ है जब घाटी में आतंकवादी गतिविधियों में अचानक तेजी देखी जा रही है। पिछले 8 दिनों में यह दूसरा बड़ा एनकाउंटर है।
Read More:- Best life changing habits: ज़िंदगी को आसान बनाने वाले 5 छोटे बदलाव जो आपकी सोच ही बदल देंगे.
kashmir kupwara encounter: घटनाक्रम संक्षेप में
- लोकेशन: केरन सेक्टर, कुपवाड़ा (LoC)
- तारीख: 28 सितंबर 2025
- घटना: घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को सेना ने मुठभेड़ में मार गिराया
- परिणाम: घुसपैठ नाकाम, इलाके में तलाशी अभियान जारी
8 दिन में दूसरा एनकाउंटर: आतंकियों की वापसी की फिराक में तेजी
20 सितंबर – उधमपुर मुठभेड़
- लोकेशन: दूदू-बसंतगढ़ (उधमपुर)
- परिणाम 1 जवान शहीद – लांस दफादार बलदेव चंद, SPO समेत 2 पुलिसकर्मी घायल जंगलों में छिपे आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी
8 सितंबर – कुलगाम ऑपरेशन ‘गुड्डर’
- 2 जवान शहीद – लांस नायक नरेंद्र सिंधु और पैरा कमांडो प्रभात गौड़
- लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकी ढेर
- प्रमुख आतंकी – आमिर अहमद डार (शोपियां निवासी, 2023 से सक्रिय)
- दूसरे आतंकी की पहचान – विदेशी आतंकी रहमान भाई
26 अगस्त – गुरेज सेक्टर
- 2 आतंकी ढेर
- इनमें से एक था – बागू खान, जिसे सुरक्षा एजेंसियां ‘ह्यूमन GPS’ कहती थीं
- 1995 से 100+ घुसपैठ की साजिशों में शामिल
1-12 अगस्त – ऑपरेशन अखल, कुलगाम
- 11 दिन तक चला ऑपरेशन
- लश्कर आतंकी हारिस डार मारा गया
- पुलवामा निवासी, कई हमलों में संलिप्त
सुरक्षा एजेंसियों की चिंता: घाटी में फिर से सक्रिय हो रहे आतंकी नेटवर्क
लगातार हो रही मुठभेड़ों से ये संकेत मिल रहे हैं कि आतंकवादी संगठन LoC के जरिए फिर से घुसपैठ की रणनीति पर काम कर रहे हैं।
लश्कर-ए-तैयबा, हिजबुल मुजाहिदीन, और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों की घाटी में फिर से वापसी की कोशिशें तेज हो गई हैं।
सेना और सुरक्षा बल सतर्क, सीमा पर कड़ा पहरा
kashmir kupwara encounter: भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से घुसपैठ की अधिकांश कोशिशें विफल हो रही हैं आतंकियों के ठिकानों पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है LoC के साथ-साथ दक्षिण कश्मीर में भी तलाशी अभियान तेज किए गए हैं
Read More: जिंदगी में होना है सफल तो घर के वास्तु में करें छोटा सा बदलाव
