Kartik Katrina Dance Video: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर कार्तिक आर्यन और बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कैटरीना कैप दोनों अपने खास अंदाज और अपनी एक्टिंग स्किल के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में कार्तिक आर्यन को IIFA 2025 अवॉर्ड फंक्शन में कैटरीना के साथ नजर आए जिसमें कार्तिक कैटरीना को डांस सिखाते नजर आ रहे हैं।
Read More: Dhanashree Reaction Chahal-Mahvash: चहल संग महवश की वायरल फोटो के बीच धनश्री का रिएक्शन…

IIFA 2025 अवॉर्ड फंक्शन कि कार्तिक..
IIFA 2025 अवॉर्ड फंक्शन में कार्तिक आर्यन होस्टिंग करते नजर आए । इसी बीच कैटरीना जब स्टेज पर पहुंची कार्तिक उन्हें फिल्म भूलभूलैया 3 के फेमस गाने का हुक स्टेप्स सीखाते नजर आएं। दोनों काफी इंज्वाय करते नजर आ रहें हैं।

कार्तिक ने कैटरीना को सिखाया डांस
कार्तिक का डांस सिखाने का वीडियों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। कैटरीना कैफ को अपनी फिल्म भूल भुलैया 3 के मोस्ट पॉपुलर गाने “हरे राम, हरे राम, हरे कृष्णा, हरे राम गाने” के डांस स्टेप्स सिखाते हैं। वहीं कैट भी तुरंत स्टेप्स को झटपट कॉपी कर लिया। अंत में दोनों ने एक दूसरे को रिस्पेक्ट देते हुए हाथ जोड़कर प्रणाम किया। कैट को डांस करते देख फैंस का दिल गार्डन गार्डन हो गया। फैन्स कैट का ये अंदाज देख उन पर फिदा ही हो गए है। इस वीडियो पर फैंस कमेंट कर बधाई दे रहें हैं।

दोनों एक्टर्स का कस्ट्यूम..
कार्तिक इस वीडियों में ब्लैक रंग के आउटफिट में नजर आ रहें। जिसमें उन्होंने शर्ट के ऊपर ब्लेजर पहन रखा हैं। उनकी दाड़ी उन पर काफी सूट कर रही है। वहीं कैटरीना ने नेवी ब्लू के साथ सिल्वर टच का शानदार डिजाइनिंग वाला लहंगा पहन रखा है। और लाइट मेकअप और खुले बालो के साथ अपने लुक को कंपलीट किया है। जिसमें वो बहुत खूबसूरत लग रहीं हैं।

फैंस के रिएक्शन..
कैट और कार्तिक का डांस देख एक यूजर ने कमेंट करते हुए एक यूजर्स ने लिखा- भूल भुलैया 4 में कैट होगी क्या। वहीं दूसरे ने लिखा- हां अब थीम को बदलना चाहिए इस बार नई मंजुलिका आनी चाहिए। वहीं तीसरे यूजर ने लिखा- जब आईफा हुआ था इंदौर में तब कैटरीना भी आई थी और अभी भी आईफा है, लेकिन इस बार कैट शादीशुदा है। बता दें कि कैटरीना और कार्तिक के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। इस पर लोगों के जमकर रिएक्शन सामने आ रहें हैं।
