Kartik Aryan Dating News: बॉलीवुड के जाने – माने एक्टर कार्तिक आर्यन आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं, हाल हि में उनका नाम एक मिस्ट्री गर्ल के साथ जोड़ा जा रहा था, कहा गया आर्यन एक 18 साल की लड़की को डेट कर रहें हैं। कुछ दिनों से लोग अलग – अलग दावा कर रहें हैं। ऐसे में मिस्ट्री गर्ल उनका नाम करीना कुबिलियूट है उन्होंने इस पर चुप्पी तोड़ी तोड़ते हुए कहा कि – ‘मैं कार्तिक को नहीं जानती, मैं उसकी गर्लफ्रेंड नहीं हूं’।
Kartik Aryan Dating News: कार्तिक ने तोड़ी चुप्पी
ग्रीस की रहने वाली करीना कुबिलियेट ने उनका नाम कार्तिक आर्यन से जोड़े जाने के बाद उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि – “मैं कार्तिक को नहीं जानती, मैं उसकी गर्लफ्रेंड नहीं हूं, मैं परिवार के साथ वेकेशन पर हूं।”
कार्तिक के साथ डेटिंग की खबरों के चलते आपत्तिजनक कॉमेंट के चलते ही करीना ने अपने इंस्टाग्राम का कमेंट सेक्शन भी बंद कर दिया।

Kartik Aryan Dating News: कैसे शुरु हुई डेटिंग की खबरें?
इन दिनों कार्तिक आर्यन गोवा में अपना वैकेशन इंज्वाय कर रहें हैं। वहीं एक करीना कुबिलियूटे नाम की 18 वर्षीय युवती भी उसी जगह अपना वैकेशन मानाने गई हुईं हैं। ऐसे में कार्तिक ने एक तस्वीर शेयर की, ठीक कुछ समय बाद करीना ने एक तस्वीर शेयर की, दोनों की लोकेशन सेम थी, यह देखते सोशल मीडिया पर दोनों की डेटिंग की खबरे तेज हो गईं। कई लोगों ने दावा किया की। आर्यन इस लड़की के साथ रिलेशनशिप में है और दोनों गोवा वैकेशन इंज्वाय कर रहें हैं।
View this post on Instagram
करीना कुबिलियूट कौन हैं?
करीना कुबिलियूट की उम्र 18 वर्ष है, वो ग्रीस की रहने वाली है, वो ब्रिटेन में रहकर कार्लिसले कॉलेज से अपनी पढ़ाई कर रही हैं। वो एक चीयर लीडर भी हैं। करीना के इंस्टाग्राम पर 500 से भी कम फॉलोवर्स थे। लेकिन कार्तिक आर्यन के साथ रिलेशनशिप की खबरे आने के बाद अब उनके फॉलोवर्स बढ़कर 14.9k हो गए हैं।
कार्तिक की आखिरी फिल्म
कार्तिक की हाल हि में फिल्म ‘Tu Meri Main Tera..’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है, वो इसमें अनन्या पांडे के साथ नजर आएं। इस फिल्म में प्यार, नोक- झोक और कॉमेडी देखने को मिलेगी। इसमें ‘क्रोएशिया देश’ की लोकेशन भी दिखाई गई है।
हालांकि फिल्म लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आ रही, इस फिल्म को कुछ लोग बोरिंग और पुरानी स्टोरी बताया है।
