एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। पहले भाग भूल भुलैया में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) लीड रोल में थे, और जब से कार्तिक ने भूल भुलैया 3 का काम शुरू किया है, तब से दोनों के बीच तुलना की बातें बढ़ गई हैं। इसी बीच, कार्तिक ने इस कंपैरिजन पर अपनी राय रखी है।
एक इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन ने कहा, “मैं हमेशा से अक्षय का बहुत बड़ा फैन रहा हूं। मैं खुद को कभी भी उनके स्तर पर नहीं देख सकता।” उन्होंने यह भी कहा कि वह अक्षय के साथ फिल्म करने के इच्छुक हैं। बता दें कि कार्तिक के भूल भुलैया 2 करने के बाद से दोनों के बीच दुश्मनी की बातें भी उठी थीं। इस पर कार्तिक ने कहा, “जब मेरी तुलना उनसे की जाती है तो मुझे थोड़ा अजीब लगता है। लेकिन मुझे लगता है कि हमें साथ में एक कॉमेडी फिल्म करनी चाहिए, क्योंकि उसमें दर्शकों को कुछ अच्छा देने की क्षमता है।”
कार्तिक ने टीवी पर भूल भुलैया देखने की यादों को भी साझा किया। उन्होंने विद्या बालन के अवनी चतुर्वेदी के किरदार को याद करते हुए कहा, “जिस तरह से विद्या बालन ने हमें उस फिल्म में डरा दिया था, वह वास्तव में डरावना था।” उन्होंने अक्षय और राजपाल यादव की एक्टिंग की भी तारीफ की।
भूल भुलैया 3 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में कार्तिक के साथ विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आएंगी। रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन से इस फिल्म का क्लैश होने वाला है।
