Karregutta Naxal Operation : नक्सल ऑपरेशन से तेलंगाना ने खींचे हाथ
Karregutta Naxal Operation : छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के बॉर्डर पर कर्रेगुट्टा के जंगल में तीन स्टेट के बॉर्डर पर नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन तो चल रहा है लेकिन इसमें तेलंगाना और महाराष्ट्र की लोकल पुलिस शामिल नहीं है.
नक्सल ऑपरेशन से तेलंगाना ने खींचे हाथ
छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के बॉर्डर पर नक्सलियों के खिलाफ चल रहे सबसे बड़े ऑपरेशन में 10000 जवानों से नक्सली घिरे हुए हैं. नक्सलियों के खिलाफ चल रही इस निर्णायक लड़ाई में बेहद चौंकाने वाली बात निकलकर सामने आई है. बॉर्डर पर चल रहे इस युद्ध में तेलंगाना की पुलिस ने हाथ खींचे हुए हैं. 2000 से ज्यादा नक्सलियों से केंद्रीय सुरक्षा बलों की टीम के साथ अकेले छत्तीसगढ़ पुलिस के ही जवान मोर्चा ले रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के जवान ही मैदान में डटे
इस बड़े ऑपरेशन में शामिल कुछ जवान हीट स्ट्रोक का शिकार होने के बाद वापस लौटे, तब ऑपरेशन से जुड़ी और जानकारी सामने आ सकी. ये ऑपरेशन जिस इलाके में चल रहा है वहां छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र की सीमा लगती है. ऐसे में इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि इस बड़े ऑपरेशन में केन्द्रीय सुरक्षा बलों के साथ छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र की लोकल पुलिस भी शामिल है. लेकिन अब ये इसका खुलासा हुआ है कि छत्तीसगढ़ के जवान ही मैदान में डटे हुए हैं.
ऑपरेशन में अब तेलंगाना-महाराष्ट्र नहीं है
तेलंगाना के भद्रादि कोत्तागुडेम जिले के ASP विक्रांत सिंह ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि इस ऑपरेशन में तेलंगाना पुलिस या फिर ग्रेहाउंड्स इस शामिल नहीं है. उन्होंने कहा कि चेरला से CRPF, कोबरा दोनों ऑपरेट कर रहे हैं. लेकिन उसमें तेलंगाना पुलिस की कोई भूमिका नहीं है. महाराष्ट्र के भी एक पुलिस अफसर ने मीडिया को बताया कि इस ऑपरेशन में महाराष्ट्र की पुलिस शामिल नहीं है.
Raed More:-चारधाम यात्रा 2025 : पहले दिन ही 13 हजार श्रद्धालु गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे
Click this:- Download Our News App For Latest Update and “Follow” whatsapp channel
Watch Now:- उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल से होने जा रही है.
