कर्नाटक में फिर CM बदलने की चर्चा: 100 विधायकों का दावा, कांग्रेस में मचा घमासान
karnataka cm news : कर्नाटक की राजनीति में हलचल, क्या डीके शिवकुमार बनेंगे मुख्यमंत्री?
karnataka cm news: कर्नाटक कांग्रेस में एक बार फिर मुख्यमंत्री पद को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के करीबी विधायक एचए इकबाल हुसैन ने बड़ा दावा किया है कि 100 से ज्यादा कांग्रेस विधायक सीएम बदलने के पक्ष में हैं। उनका कहना है कि यदि अब नेतृत्व नहीं बदला गया, तो कांग्रेस को 2028 के चुनाव में नुकसान झेलना पड़ सकता है।
शिवकुमार के समर्थन में विधायक का बड़ा बयान
इकबाल हुसैन ने NDTV से बातचीत में कहा कि वे कर्नाटक कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला से यह मुद्दा खुलकर उठाएंगे। उनके अनुसार, “शिवकुमार ने पार्टी के लिए दिन-रात मेहनत की है, अब उन्हें मुख्यमंत्री बनने का मौका मिलना चाहिए।”
बता दें कि 2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत के पीछे डीके शिवकुमार की अहम भूमिका थी। उस समय वे मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार थे, लेकिन हाईकमान के आदेश पर उन्होंने डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष का पद स्वीकार किया।
क्या सच में था रोटेशनल सीएम का फार्मूला?
कई रिपोर्ट्स के अनुसार, कांग्रेस ने आंतरिक रूप से ढाई-ढाई साल के रोटेशनल सीएम मॉडल पर सहमति बनाई थी। हालांकि, पार्टी ने इसे कभी सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया। अब एक बार फिर यह मुद्दा पूरी तरह सतह पर आ गया है।
सुरजेवाला का जवाब- नेतृत्व परिवर्तन की खबरें सिर्फ कल्पना
रणदीप सुरजेवाला ने सोमवार को बेंगलुरु पहुंचकर इस मसले पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि उनका दौरा महज संगठनात्मक समीक्षा के लिए है, न कि नेतृत्व परिवर्तन के लिए। उन्होंने मीडिया से साफ कहा कि “सीएम बदलने की बात केवल कल्पना है।”
सीएम सिद्धारमैया ने भी मैसूर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी सरकार ‘बांदे’ यानी चट्टान की तरह पांच साल चलेगी।
मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान- अंतिम फैसला हाईकमान का
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सीएम बदलने का फैसला पूरी तरह पार्टी हाईकमान पर निर्भर है। उन्होंने यह भी कहा कि “बेवजह किसी को इस मुद्दे पर परेशानी नहीं खड़ी करनी चाहिए।”
भाजपा का तंज- कांग्रेस में असली आलाकमान कौन?
विपक्ष के नेता आर अशोक ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पूछा, “अगर खड़गे आलाकमान नहीं हैं तो कौन है? राहुल गांधी, सोनिया गांधी या कोई अदृश्य समिति?” उन्होंने कहा कि कांग्रेस में असली फैसले 10 जनपथ के बंद दरवाजों के पीछे होते हैं।
पहले भी उठ चुकी है शिवकुमार के सीएम बनने की बात
मार्च 2024 में कांग्रेस विधायक बसवराजू वी शिवगंगा ने दावा किया था कि शिवकुमार दिसंबर में सीएम बनेंगे और 7.5 साल तक रहेंगे। इस बयान का समर्थन करते हुए पूर्व सीएम वीरप्पा मोइली ने भी कहा था कि “डीके शिवकुमार का मुख्यमंत्री बनना तय है, इसे कोई नहीं रोक सकता।”
गृह मंत्री ने किया सिद्धारमैया का समर्थन
कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि सिद्धारमैया को विधायक दल का नेता पांच साल के कार्यकाल के लिए चुना गया था। उन्होंने कहा, “अगर वे पांच साल पूरे करते हैं, तो यह एक रिकॉर्ड होगा।”
क्या वाकई था कोई गुप्त समझौता?
जब 2023 में सरकार बनी, तो कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच ढाई-ढाई साल का सीएम फॉर्मूला तय हुआ है। हालांकि, सार्वजनिक रूप से किसी नेता ने इसकी पुष्टि नहीं की।
शिवकुमार ने भी उस समय दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि “सरकार पूरे पांच साल चलेगी”, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि सिद्धारमैया पूरे कार्यकाल तक सीएम रहेंगे या नहीं।
क्या कर्नाटक में बड़ा बदलाव आने वाला है?
अब सवाल यह है कि क्या कांग्रेस हाईकमान डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाएगा, या फिर सिद्धारमैया पूरे पांच साल तक पद पर बने रहेंगे? अगले कुछ महीने कर्नाटक की राजनीति के लिए निर्णायक हो सकते हैं। कांग्रेस के सामने एक ओर सरकार को स्थिर रखना है, वहीं दूसरी ओर पार्टी नेताओं की महत्वाकांक्षाओं को भी संतुलित करना है।
Read More :- ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय अफसर बोले- हमारे विमान तबाह हुए
Watch Now :- अब ट्रेन का इंतज़ार बन जाएगा एक शानदार अनुभव!
About the Author
Shital Sharma
Administrator
i am contant writer last 10 Years, worked with Vision world news channel, Sadhna News, Bharat Samachar and many web portals.
