वीर शहीदों को मुख्यमंत्री की भावभीनी श्रद्धांजलि
Kargil Vijay Diwas CM Dhami Tribute: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भारतीय सेना के अदम्य साहस और शौर्य को नमन किया। उन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को याद करते हुए कहा कि राष्ट्र उनका बलिदान कभी नहीं भूलेगा।
उत्तराखण्ड की बलिदान परंपरा को किया नमन
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड की गौरवशाली परंपरा रही है कि यहां हर परिवार से एक न एक सपूत देश की सेवा में रहता है। कारगिल युद्ध में भी उत्तराखण्ड के अनेक वीर जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी। यह राज्य वीरता और बलिदान की मिसाल बना हुआ है।
उत्तराखण्ड – देवभूमि ही नहीं, वीरभूमि भी है
श्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड को देवभूमि के साथ-साथ वीरभूमि के नाम से भी जाना जाता है। यहां की सैनिक परंपरा प्रेरणादायक है और पीढ़ियों से यह परंपरा कायम रही है। छोटा राज्य होने के बावजूद राष्ट्रीय सुरक्षा में उत्तराखण्ड का योगदान अतुलनीय रहा है।
राज्य सरकार सैनिक कल्याण को लेकर प्रतिबद्ध
Kargil Vijay Diwas CM Dhami Tribute: मुख्यमंत्री ने दोहराया कि राज्य सरकार सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों के कल्याण हेतु पूर्ण रूप से वचनबद्ध है। सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि जवानों का सम्मान हमारी जिम्मेदारी है और इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
