Kareena Pakistan Dance Viral: बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर किसी भी पहचान की मौहताज नहीं है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के चलते एक अलग पहचान बनाई है, वो अक्सर अपनी तस्वीरे सोशल मीडिया में पोस्ट करती रहती है, और लाइम लाइट में बनी रहती है, ऐसे में उनका एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें करीना पाकिस्तान के कराची में आयोजित एक रेव पार्टी में डांस करते हुए दिखाई दे रहीं हैं।
Read More: Seema Daughter Name Revealed: सीमा हैदर की बच्ची का नाम सुन लोग हुए खुश…
वीडियो देखते ही लोगों के मुंह खुले के खुले रह गएं, हर कोई उन्हें देखकर चौक गया। इस वीडियो के सामने आते ही फैंस गुस्से से भर गए हैं।
करीना का वीडियो वायरल..
यह वीडियो पकिस्तान की कराची में हो रही एक रेव पार्टी का है। जिसमें करीना कपूर की तरह दिखने वाली एक एनिमेटेड अवतार डांस करती नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि नाइट क्लब में लगी एक बड़ी स्क्रीन पर करीना कपूर का एनिमेटेड वीडियो डांस करते हुए चलाया जा रहा है। इस वीडियो को हमजा हारिस नाम के एक डीजे ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैं, जिसे देख कुछ मजाक बना रहें हैं तो कुछ भड़कते हुए नजर आ रहे हैं।

हमजा हारिस ने वीडियो शेयर कर बताया..
वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा कि- ‘मैं इस गाने पर काफी समय से काम कर रहा था. जब इसे पार्टी में चलाने का वक्त आया, तो सोचा – साथ में कोई मस्त विजुअल भी होना चाहिए।’ उन्होंने बताया कि उन्हें ये आइडिया फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ देखते हुए आया, जब करीना कपूर की फेमस लाइन ‘पूह’ वाला सीन देखा. ‘मैंने सोचा, क्यों न करीना कपूर को डांस कराते हुए दिखाएं? और ईमानदारी से कहूँ तो इससे पहले रेव में किसी ने ऐसा नहीं किया है।
हमने इसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया और यह हिट रहा। भीड़ ने इसे खूब पसंद किया। बस उम्मीद है कि @karanjohar और @kareenakapoorkhan इसे किसी दिन देखेंगे और समझेंगे कि यह कितना मजेदार, अप्रत्याशित और प्रचार-प्रसार वाला था।
View this post on Instagram
वीडियो देख फैंस भड़के…
करीना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिस पर यूजर तरह तरह के कमेंट कर रहें हैं। एक यूजर ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि- ‘डिलीट कर दो, इससे पहले कि करीना देख लें।’, दूसरे ने लिखा, ‘बिल्कुल नहीं, ये तो हमारे आइकन का अपमान है।’, वहीं तीसरे ने लिखा, ‘डिलीट करो।’
एक ने लिखा कि- ‘ये एनिमेशन बहुत ही बेकार है, लग रहा है जैसे करीना ऑफिस जा रही हो।’ दूसरे ने कहा- ‘ना गाना अच्छा है, ना एनिमेशन, दोनों बंद कर दो।’ एक ने कहा कि – ये करीना कपूर कैसे हो सकती है? बिल्कुल नहीं। एक यूजर्स ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए लिखा, ‘तुम्हारे पास रेव पार्टी के लिए पैसे हैं?, दूसरे ने लिखा कि- ‘पाकिस्तान में रेव पार्टी कब से होने लगी?’।
