Kareena hugged Shahid Video: बॉलीवुट की क्वीन करीना कपूर और चारमिंग बॉय शाहिद एक बार फिर साथ नजर आएं जिसे देख फैंस काफी खुश हुए। गीत और आदित्य का किरदार निभाने वाली ये जोड़ी बेस्ट जोड़ियों में से एक हैं। और जब दोनों इतने साल बाद साथ स्पाट हुए तो करीना ने शाहीद को गले भी लगाया। और यह वीडियों अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
यह देख फैंस को “जब वी मेट” की याद आ गई। फिल्म “जब वी मेट” में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। ये जोड़ी फैन्स की फेवरेट लिस्ट में सबसे आगे हैं।

आपको बता दें कि, जब से दोनों की शादी हुई तब से दोनों साथ नजर ही नहीं आए। फैन्स उन्हें एक साथ देखने के लिए तरस गए। दोनों ने शादी के बाद कभी भी साथ में स्क्रीन शेयर नहीं किया ना ही साथ में कोई फोटो देखने को मिली, वहीं हाल ही में करीना और शाहिद को साथ देख फैन्स बहुत ही एक्साइटेड हो गए।
Kareena hugged Shahid Video: IIFA अवॉर्ड्स में दिखे शाहिद और करीना..
जयपुर में आयोजित इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (IIFA) के 25वें साल के मौके पर बॉलीवुड के सितारे एक बार फिर से इकट्ठा हुए हैं। इस इवेंट से पहले 8 मार्च को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक खास पल देखने को मिला, जब बॉलीवुड के चर्चित सितारे करीना कपूर और शाहिद कपूर एक-दूसरे से गले मिलते और मुस्कुराते हुए बातें करते नजर आए। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी और फैन्स खुशी से झूम उठे।

फैंस हुए खुश..
करीना और शाहिद की यह जोड़ी “जब वी मेट” फिल्म के दौरान चर्चाओं में रही थी और आज भी उनकी जोड़ी को दर्शक काफी पसंद हैं। सालों बाद अपने फेवरेट एक्टर्स को देख फैन्स के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, “आज भी ये जोड़ी बेस्ट है,” तो वहीं एक और यूजर ने कहा, “दोनों को देखकर आज भी ‘जब वी मेट’ की याद आती है।” इस तरह के कमेंट्स से साफ जाहिर होता है कि करीना और शाहिद की जोड़ी अब भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई है।

Kareena hugged Shahid Video: शाहिद ने कह दी बड़ी बात..
इस जोड़ी को फैन्स से काफी प्यार मिल रहा हैं। ऐसे में फैंस का इतना प्यार देखकर शाहिद कपूर ने रिएक्शन देते हुए लिखा- ‘हमारे लिए इसमें कुछ भी नया नहीं था। आज स्टेज पर मिले हैं हम लोग तो इधर-उधर मिलते रहते हैं। ये हमारे लिए एक दम नार्मल सी बात है। अगर ये लोगों को अच्छा लगता है तो यह अच्छा है।’

करीना और शाहिद रह चुके है रिलेशनशिप
करीना और शाहिद ने साथ में बहुत सी फिल्में की हैं। दोनों को काफी पसंद भी किया गया है। करीना और शाहिद को ‘फिदा’, ‘चुप-चुप के’ और ‘जब वी मेट’ जैसी फिल्मों साथ देखा गया। जब वी मेट मूवी में दोनों की जोड़ी तो सुपर हिट रही। ऐसा बताया जाता है कि साल 2004 से लेकर साल 2007 तक दोनों रिलेशनशिप में थे। और दोनों ने अपनी रिलेशनशिप के बारे में करण जौहर के शो पर बताया था। लेकिन जब वी मेट की शूटिंग से पहले ही दोनों ने ब्रेकअप कर लिया था।

Kareena hugged Shahid Video: करीना की शादी…
करीना कपूर की सैफ अली खान से मुलाकात ‘टशन’ फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी। तभी से दोनों के बीच नजदिकियां बढ़ी। साल 2007 से 2012 तक करीना और सैफ ने एक दूसरे को डेट किया। इसके बाद 16 अक्तूबर, 2012 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे। दोनों की शादी बहुत ही साधारण तरीके से हुई थी। सैफ अली खान के घर पर दोनों ने रजिस्टर्ड मैरिज की थी।

शाहिद की शादी…
शाहिद और मीरा ने साल 2015 में शादी रचाई थी. दोनों की शादी को 8 साल बीत चुके हैं, लेकिन वक्त के साथ दोनों का रिश्ता और भी गहरा हो गया है. मीरा और शाहिद अक्सर एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते हैं।

