Karauli news: करौली: पहली ही मूसलाधार बारिश ने नगर परिषद की तैयारियों की पोल खोल दी है। शहर की सड़कों और कॉलोनियों में जलभराव के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। परशुराम कॉलोनी और जड़ीया की बगीची मंदिर के पास की सड़कें पूरी तरह जलमग्न हो गई हैं। सड़क के दोनों ओर पानी भर जाने से लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।

Karauli news: ड्रेनेज सिस्टम फेल, कॉलोनी में भरा पानी
स्थानीय भाजपा मीडिया प्रभारी मुकेश सलोत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि बारिश के बाद कॉलोनी में दो-दो फीट तक पानी जमा हो गया है। यह स्थिति नगर परिषद की लापरवाही को दर्शाती है, जहां ड्रेनेज व्यवस्था पूरी तरह फेल साबित हुई है। बारिश का पानी घरों के बाहर और अंदर तक भर चुका है, जिससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
Karauli news: छात्र नेता धर्म मीणा ने की मदद
बारिश के कारण जब कॉलोनी के लोग परेशान हो गए, तो छात्र नेता धर्म मीणा ने नगर परिषद से जेसीबी मशीन मंगवाकर पानी की निकासी का प्रयास किया। उनके इस प्रयास से कुछ हद तक राहत मिली, लेकिन क्षेत्र की संकरी गलियों और ठहरे पानी ने आवागमन को अब भी मुश्किल बना रखा है।
नगर परिषद पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों ने नगर परिषद पर आरोप लगाया है कि मानसून से पहले नालों की सफाई और जलनिकासी की व्यवस्था ठीक से नहीं की गई। नतीजा यह है कि पहली ही बारिश में पानी सड़कों पर बहने के बजाय घरों में घुस गया। अगर समय रहते नगर परिषद ने नालों की सफाई और रोड की ढलान सुधारने जैसे कार्य किए होते, तो ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती।
जनता में आक्रोश, मांग उठी स्थायी समाधान की
लगातार बिगड़ते हालात को लेकर क्षेत्रवासियों में गहरा आक्रोश है। लोग मांग कर रहे हैं कि नगर परिषद केवल कागजों में काम न करे, बल्कि जमीनी स्तर पर समस्या का स्थायी समाधान निकाले। प्रशासन से अपील की गई है कि जलभराव प्रभावित क्षेत्रों में पंप लगाकर पानी की निकासी की जाए और भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
यह पहली बारिश का असर है, आगे आने वाले मानसून में हालात और बिगड़ सकते हैं, यदि समय रहते नगर प्रशासन नहीं जागा।
