Karauli News: सेवर जेल में बंद एक कैदी की मौत के बाद करौली-धौलपुर मार्ग पर कोडर मोड़ के पास ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने जेल स्टाफ और DST टीम पर गंभीर आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया। इस विरोध को देखते हुए पूर्व मंत्री रमेश मीणा भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की।

Karauli News: सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गया। मौके पर एएसपी गुमनाराम, डीएसपी अनुज शुभम, तहसीलदार महेंद्र गुर्जर, लांगरा व मामचारी थानाध्यक्ष सहित छह थानों की पुलिस टीम तैनात की गई। अधिकारी धरनास्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि स्थिति नियंत्रण में रखी जा सके।
Karauli News: मृतक कैदी पॉक्सो एक्ट के तहत सजा काट रहा था
बताया जा रहा है कि मृतक कैदी पॉक्सो एक्ट के तहत सजा काट रहा था, और उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। इसी को लेकर परिजन और ग्रामीण न्याय की मांग करते हुए सड़क पर उतर आए हैं। जाम के चलते मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आंदोलनकारियों के बीच हल्की झड़प भी हुई
इस दौरान पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच हल्की झड़प भी हुई, लेकिन स्थिति अब तक नियंत्रण में है। प्रशासन प्रदर्शनकारियों से लगातार वार्ता कर रहा है ताकि मामला शांतिपूर्वक सुलझाया जा सके।
read more: देशभक्ति के रंग में रंगा राजगढ़, गूंजे ‘वंदे मातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे
