Karauli NEWS: राजस्थान के करौली जिले के हिंदौन शहर में दिनदहाड़े एक गंभीर घटना सामने आई है। बयाना रोड स्थित मनीराम पार्क के पास स्थित ज्यूस की दुकान पर संचालक देवेंद्र उर्फ चेलू पंजाबी पर पड़ोसी युवक ने चाकू से हमला कर दिया। यह वारदात दुकान के सामने हुई, जहां अचानक हुए इस हमले में देवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

Karauli NEWS: घायल दुकानदार शीतला कॉलोनी का निवासी
सूत्रों के अनुसार, घायल दुकानदार शीतला कॉलोनी का निवासी है। घायल को तुरंत हिंदौन जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जयपुर के अस्पताल रेफर कर दिया। वारदात के पीछे पड़ोसी युवक के साथ किसी विवाद की संभावना जताई जा रही है।
Karauli NEWS: कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोग इस घटना से सकते में हैं और क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
बयाना रोड क्षेत्र की एक और चिंताजनक घटना
यह वारदात हिंदौन शहर के बयाना रोड क्षेत्र की एक और चिंताजनक घटना है, जहां दिनदहाड़े ऐसी हिंसात्मक घटनाएं हो रही हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा जल्द आरोपी को पकड़ने और कड़ी कार्रवाई करने की उम्मीद जताई जा रही है। फिलहाल घायल देवेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जयपुर में चल रहा है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई कर रही है।
