Karanvir Mehra Poem on Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस भीषण हमले में 27 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिसके बाद देशभर में शोक और गुस्से का माहौल है। आम जनता से लेकर सेलेब्रिटी तक हर कोई इस घटना की निंदा कर रहा है। इसी बीच बिग बॉस 18 के विजेता करण वीर मेहरा ने अपने इस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो एक कविता के जरिए आतंकी हमले का विरोध जताया है। जिसके बाद कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहें है।
Read More: Khushboo Patani On Pahalgam Attack: ‘अब प्रॉपर वॉर हो जानी चाहिए’- खुशबू पाटनी, वीडियो वायरल…
Karanvir Mehra Poem on Pahalgam Attack: करणवीर मेहरा ने शेयर किया वीडियो…
बीते दिन करणवीर ने अपने सोशल मीडिया इस्टाग्राम के ऑफिशियल अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह हिंदू-मुस्लिम संबंधों पर आशुतोष राणा की लिखी गई एक कविता पढ़ते नजर आ रहें है। पहलगाम अटैक में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना जताते और शांति संदेश देने की कोशिश की, लेकिन कुछ ने तारीफ की तो वहीं कुछ यूजर्स को ये बिलकुल पसंद नहीं आया।
उन्होंने इस कविता को पढ़ा…
“बांट दिया इस धरती को, क्या चांद सितारों का होगा? नदियों को कुछ नाम दिए, बहती धाराओं का क्या होगा? शिव की गंगा भी पानी है, आबे जम जम भी पानी है…पंडित भी पिए, मौला भी पीए, तो पानी का मजहब क्या होगा? एक है सूरज, चांद एक, एक हवा में सांस है सबकी..नस्लों का करें जो बंटवारा, रहबर वो कोम का ढोंगी है….”
View this post on Instagram
आपको बता दें कि, करण ने जब ये कविता पढ़ी तो उनके चेहरे के हाव भाव के देखकर लोगो को गुस्सा आया कहा ‘कोई ऑडिशन नहीं हो रहा है….’।
Karanvir Mehra Poem on Pahalgam Attack: यूजर्स ने किया ट्रोल…
एक यूजर ने लिखा, ‘थोड़ी संवेदनशीलता दिखाइए! आपकी अपनी सोच हो सकती है। लेकिन जब परिवार अपने प्रियजनों को खो चुके हैं, तब इस तरह की ओवर एक्टिंग दिखाना जरूरी नहीं थी।’
वहीं एक ने लिखा कि- ‘terrorists attack ho gya ,chalo ab ring light lgake irrelevant sympathy lene ka tym aa gya’
एक यूजर ने लिखा कि-, ‘भाई, मैं बीते 6–7 महीनों से तुम्हारा सफर देख रहा हूं, तुम्हें फॉलो कर रहा हूं। और अब तुम ये पोस्ट कर रहे हो? सच में शर्मिंदा किया तुमने’
कुछ यूजर ने की तारीफ…


एक पकिस्तानी यूजर ने लिखा कि-
Well said, Karan🫡 it’s not Muslim vs Hindu or India vs Pakistan it’s about Humanity vs Terrorism. Trust me I am from Pakistan and none of us liked what happened in Kashmir, no innocent should be killed be it the tourists in Pahalgam or people of Palestine. It’s high time we all stand united against genocide and terrorism. Thank you for speaking from both the sides fathering than speaking from Hindu pov. This is why admire you Karan, love from Pakistan🙌🤍

पहलगाम आतंकी हमला: क्या हुआ था 22 अप्रैल को?
22 अप्रैल को क्या हुआ..?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार 22 अप्रैल को दोपहर में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। वहां कई लोग छुट्टियां मनाने गए थे वो सभी काफी खुश थे, उन्हें कोई अंदाजा नहीं था कि उनकी खुशी मौत का मंजर बनने वाला है।

आपको बता दें कि, पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें बड़े बेहरहमी से 27 लोगों को मार दिया गया।इस हमले में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। मारने के पहले उनसे उनका धर्म पूछा गया, कलमा पढ़ने को कहा और मुस्लिम नहीं होने की वजह से उन्हें मार दिया गया और देखते ही देखते खुशी का मंजर मातम में बदल गया।
1. हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के फ्रंट ग्रुप TRF (The Resistance Front) ने ली है।
2. फायरिंग के बाद हमलावर फरार हो गए।
3. इंटेलिजेंस इनपुट्स के मुताबिक, इस हमले में दो विदेशी और दो स्थानीय आतंकी शामिल थे।
