करण पटेल टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं, उन्होंने उनके सीरियल के अलावा उनकी बेबाक अदा के लिए भी जाना जाता है. लोगों के बीच अक्सर वो अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में एक्टर ने कार्तिक आर्यन और राजकुमार राव पर निशाना साधते हुए बयान दिया है.
बॉलीवुड फिल्मों से लेकर टेलीविजन इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर्स हैं, जो कि अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं, इन्हीं में से एक नाम करण पटेल का भी शामिल है. हाल ही में वो लोगों के बीच एक बार फिर अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं. करण ने कुछ दिन पहले उन्होंने एक्टर्स की फिटनेस को लेकर बात की है. उन्होंने कहा है कि फिल्म में सभी मेल स्टार की बॉडी रियल नहीं होती है. उन्होंने इस दौरान कार्तिक आर्यन और राजकुमार राव का नाम भी लिया है.
करण पटेल टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. उन्होंने एकता कपूर के सीरियल ये है मोहब्बतें से खास पहचान बनाई है. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि फिल्मी एक्टर्स में किसी की बॉडी, फिजिक रियल नहीं है सभी स्टेरॉयड का यूज करते हैं. उन्होंने अपनी बॉडी के बारे में बात करते हुए कहा कि इंडस्ट्री में किसी भी एक्टर की बॉडी ऑर्गेनिक तरीके से नहीं बनाई गई है, इसके साथ ही उन्होंने इस बात का दावा किया है.
खुद स्टेरॉयड की बात की कुबूल
इतना ही नहीं, एक्टर ने ये भी कहा कि जो भी ये कहता है कि उसकी बॉडी एकदम ऑर्गेनिक तरीके से बनाई गई है, वो एक्टर अच्छा नहीं है. उन्होंने अपनी बॉडी के बारे में भी बात की. करण हाल ही में शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट में नजर आए थे, इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी बॉडी पहले के जैसी नहीं है, इसकी वजह ये है कि मैं अब स्टेरॉयड का इस्तेमाल नहीं करता हूं. करण ने ‘चंदू चैंपियन’ स्टार कार्तिक आर्यन के बारे में भी बात की है.
