Karan Johar ‘Saiyaara’ Reaction: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर मोहित सूरी के डॉरेक्शन में बनी रोमैंटिक फिल्म “Saiyaara” बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। दर्शको को यह फिल्म खूब पसंद आ रही है। साथ ही करण जौहर ने भी इस फिल्म तारीफ करते हुए अपना रिव्यू दिया और कहा यह फिल्म मोहित सूरी की सबसे बेहतरीन फिल्म है।
Read More: Urfi Javed Video Viral: उर्फी जावेद के सूजे होंठ देख फैंस हैरान, वीडियो हुआ वायरल…
आपको बता दें कि, 18 जुलाई को यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई। इस फिल्म में न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि बॉलीवुड के दिग्गज सितारे भी इस फिल्म की काफी तारीफ कर रहें है। इस फिल्म के लीड रोल में नजर आ रहें एक्टर अहान पांडे और एक्ट्रेस अनीत पंडा की यह डेब्यू फिल्म है।
करण जौहर ने की फिल्म की तारीफ…
फिल्म डॉरेक्टर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक लंबी – चौड़ी पोस्ट करते हुए सैयार फिल्म की जमकर तारीफ की। उन्होंने इमोशनल पोस्ट शेयर कर लिखा कि-
“मुझे याद नहीं आखिरी बार किसी फिल्म को देखकर ऐसा कब महसूस हुआ था, आंखों से आंसू बह रहे थे लेकिन दिल में एक गहरी खुशी भी थी। खुशी इस बात की कि एक खूबसूरत प्रेम कहानी ने सिल्वर स्क्रीन पर जीत हासिल की है और पूरे देश को फिर से प्यार में डाल दिया है।”

आगे लिखा कि-
“मुझे सबसे ज्यादा गर्व इस बात का है कि मेरी ‘आल्मा मेटर’ (जहां से मैंने शुरुआत की थी) यशराज फिल्म्स ने एक बार फिर से सच्चा प्यार वापस लाया है। फिल्मों में और हमारी फिल्म इंडस्ट्री में। आदित्य (चोपड़ा), मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं और ये कहने में बहुत गर्व महसूस करता हूं कि मैं हमेशा के लिए यशराज फिल्म्स का स्टूडेंट हूं। अक्षय विधानी, तुम्हारा एक प्रोड्यूसर के तौर पर ये डेब्यू कमाल का रहा। ये बॉल तो सीधा मैदान के बाहर जा चुकी है। शानदार काम। बधाई हो।”
View this post on Instagram
‘मोहित सुरी ने अपने करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म बनाई’ – करण जौहर
‘मोहित सुरी ने अपने करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म बनाई है। उनकी कहानी कहने की कला, उनका निर्देशन और खासकर जिस तरह उन्होंने संगीत का उपयोग किया है, वह कमाल का है। इस फिल्म में संगीत सिर्फ एक बैकग्राउंड नहीं, बल्कि एक किरदार जैसा लगता है। अहान पांडे, क्या जबरदस्त डेब्यू किया है तुमने। तुमने मेरा दिल तोड़ दिया लेकिन एक फिल्ममेकर के तौर पर मुझे फिर से प्रेरित कर दिया। तुम्हारी आंखों ने जो कहा, वो शब्दों से कहीं ज्यादा था। तुम्हारा आगे का सफर देखने का इंतजार नहीं हो रहा। तुम वाकई शानदार हो। सिनेमा में तुम्हारा स्वागत है।’

नेपोटिज्म ट्रोल पर करण का करारा जवाब…
करण जौहर की पोस्ट के बाद एक ट्रोलर ने उन्हें ‘नेपोकिड का दाईजान’ कहकर चिढ़ाया। इस बार करण ने चुप रहने की बजाय मजेदार जवाब दिया और लिखा,
“चुप कर, घर बैठे-बैठे नेगेटिविटी मत पाल, दो बच्चों का काम देख और खुद कुछ काम कर।”
उनका यह जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

बॉक्स ऑफिस पर छाया ‘सैयारा’ का जादू…
सैयारा ने पहले ही दिन 28 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की थी। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर सकती है। वहीं अनुपम खेर की द तन्वी का जादू और सोनाक्षी सिन्हा की निकिता रॉय सैयारा के आगे फीकी पड़ गई हैं।
फ्रेश केमिस्ट्री से सजी कास्टिंग…
फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं अहान पांडे और अनीत पड्डा, जो इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। ट्रेलर में दोनों की फ्रेश केमिस्ट्री दर्शकों को भा रही है। ‘सैयारा’ उन युवाओं की कहानी है जो बेइंतहा मोहब्बत करते हैं, लेकिन हालात उन्हें रिश्तों की असली परख कराते हैं।

कब रिलीज हुई ‘सैयारा’?
फिल्म 18 जुलाई को बॉक्सऑफिस में रिलीज हो चुकी है। इसकी कहानी, निर्देशन और संगीत रिलीज होने से पहले ही यह दर्शकों के बीच लोकप्रिय बना चुकी थी। लोगों ने ट्रेलर देखकर ही फिल्म की काफी तारीफ की।
