बंधु ने शूटर्स की मदद की
पुलिस ने बताया कि, बंधु मानसिंह ने शूटर्स को हथियार और गाड़ी मुहैया कराई थी। हालांकि वह फायरिंग में शामिल नहीं था, लेकिन पूरी योजना का हिस्सा बंधू था। कनाडा पुलिस ने उस गाड़ी की पहचान कर की थी, जिससे शूटर कैफे पर फायरिंग करने पहुंचे थे। इसके बाद बंधु मानसिंह अगस्त में कनाडा से भारत भाग आया।

Kapil Sharma Cafe Firing Arrest: मानसिंह के पास से हथियार बरामद
बता दे कि, हाल ही में दिल्ली पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाले एक गिरोह को पकड़ा था। पूछताछ में पता चला कि उन्होंने लुधियाना में मानसिंह को हथियार दिए थे। इसी सुराग के आधार पर पुलिस ने बंधु मानसिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बंधु मानसिंह के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के दौरान मानसिंह के पास से एक हाई-एंड PX-3 मेड इन चाइना पिस्टल और 8 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

कनाडा के गैंगस्टरों के बीच की कड़ी
दिल्ली क्राइम ब्रांच का कहना है कि सेखों लंबे समय से भारत और कनाडा के गैंगस्टरों के बीच कड़ी के तौर पर काम कर रहा था। वह गोलीबारी, उगाही और धमकी जैसे मामलों में शामिल रहा। पुलिस अब गोल्डी गैंग के अन्य सदस्यों, फंडिंग चैनल और हथियारों की सप्लाई नेटवर्क की जांच आगे बढ़ा रही है।
10 जुलाई को हुई थी फायरिंग
Kapil Sharma Cafe Firing Arrest: बता दे कि, कपिल शर्मा का कैफे कनाडा के शहर सरी में है। इसकी 7 जुलाई, 2025 को ओपनिंग हुई थी। इसके 3 दिन बाद 10 जुलाई को कैफे पर फायरिंग की गई। इस दौरान हमलावरों ने कैफे पर 9 राउंड फायर किए। तब हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह ने ली थी।
