हैलीपैड पर हुआ स्वागत, CCR टावर के लिए हुए रवाना
Kanwar Mela 2025 preparations: हरिद्वार में कांवड़ मेला की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे उत्तराखंड के मुखिया पुष्कर सिंह धामी का गुरुकुल कांगड़ी हैलीपैड पर जोरदार स्वागत किया गया। बतादें कि कार्यकर्ताओं के स्वागत के बाद मुख्यमंत्री सीधा CCR टावर के लिए रवाना हो गए, जहां अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक प्रस्तावित थी।
व्यवस्थाओं की होगी गहन समीक्षा
जानकारी के लिए बतादें कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कांवड़ मेला-2025 की प्रमुख व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। बैठक में विशेष रूप से साफ-सफाई, स्वास्थ्य सेवाओं और शौचालयों की स्थिति की रिपोर्ट तलब की गई। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधाओं और सुरक्षा को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं।
read more: कांवड़ मार्ग की दुकानों पर नेम प्लेट लगाने को लेकर हरीश रावत ने सरकार पर कसा तंज
सीसीटीवी और सुरक्षा व्यवस्था पर फोकस
सीएम धामी ने कांवड़ मार्ग और घाटों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति का भी जायजा लेने की योजना बनाई है। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से निपटा जा सके।
बिना लाइसेंस दुकानों पर होगी कार्रवाई
कांवड़ यात्रा मार्ग पर संचालित दुकानों को लेकर मुख्यमंत्री सख्त नजर आए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी दुकानदारों के लिए लाइसेंस अनिवार्य है। बिना लाइसेंस या नाम के दुकानें बंद कर दी जाएंगी। इसके साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत सफाई मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
चार करोड़ श्रद्धालुओं के स्वागत की तैयारी
Kanwar Mela 2025 preparations: मुख्यमंत्री ने बताया कि इस वर्ष कांवड़ यात्रा में लगभग 4 करोड़ श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। इसी को देखते हुए प्रशासन को पहले से ही सतर्क कर दिया गया है और हर स्तर पर पुख्ता तैयारी के निर्देश दिए गए हैं। बैठक के उपरांत मुख्यमंत्री दोपहर 1:30 बजे देहरादून के लिए रवाना हो जाएंगे।
read more: बंगाली समाज को सीएम धामी की सौगात, बंगाली भाषा को पाठ्यक्रम में शामिल करने की तैयारी
