रिपोर्ट – नम्रता श्रीवास्तव
पनकी थाना प्रभारी निरीक्षक मानवेंद्र सिंह और STF आगरा यूनिट की संयुक्त टीम ने 50,000 रुपये के इनामिया बदमाश को गिरफ्तार किया है। शातिर बदमाश सतीश के पास से अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
सतीश पर लूट, चोरी और अन्य गंभीर अपराधों सहित आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा, सतीश के खिलाफ थाना हनुमंत बिहार से जिलाबदर की कार्रवाई भी की जा चुकी है। गिरफ्तार किए गए बदमाश से इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह ने गहनता से पूछताछ की। यह घटना पनकी थाना क्षेत्र की है, जहां पुलिस और STF की संयुक्त टीम की यह कार्रवाई एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।