पुलिस को घर से 2 करोड़ कैश और 62 किलो चांदी मिली। पुलिसवालों ने नोट गिनने में काफी वक्त लगा। इसके बाद मशीन मंगाकर नोटों की गिनती शुरू हुई। करीब 4 घंटे तक नोटों की गिनती की गई।
2 करोड़ कैश, 62 किलो चांदी
बीते कई दिनों से शहर में हवाला, सट्टा कारोबार और अवैध रूप से शेयर ट्रेडिंग की शिकायत मिल रही थी। गुरुवार रात करीब 9 बजे धनकुट्टी के रहने वाले रमाकांत गुप्ता के घर में छापेमारी की गई। पुलिस ने बताया कि, घर को चारों ओर से घेरकर पुलिस अंदर पहुंचीं। कमरे में कार्टन में 500-500 की गड्डियां रखी गईं थीं। इसमें 1.80 करोड़ के 500 रुपए के नोट रखे हुए थे। बाकी 200 और 100 रुपए की गड्डियां थीं। इसके अलावा, 62 किलो चांदी भी बरामद हुई। पुलिस ने इसका सोर्स पूछा तो आरोपियों ने कोई जवाब नहीं दिया।


Kanpur hawala betting raid: 5 लोग हिरासत में
आरोपियों के पास पेन ड्राइव, मॉडम, कम्प्यूटर, लैपटॉप भी बरामद किए गए। कानपुर पुलिस ने किदवई के रहने राहुल जैन, शिवम त्रिपाठी, यशोदा नगर गंगागंज के रहने वाले सचिन गुप्ता, वंशराज समेत 5 लोगों को हिरासत में लिया।
चल रहा हवाला नेटवर्क
Kanpur hawala betting raid: दरअसल, पुलिस ने देर रात कलक्टरगंज इलाके में एक मकार पर रात 9 बजे पहुंची। दावा है कि घर से इंटरनेशनल सट्टा और हवाला नेटवर्क चलाया जा रहा था। इस माैमले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से नेपाली करेंसी भी बरामद हुई। पुलिस कमिश्नर मौके पर जांच पड़ताल करने पहुंचे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
