बाधों से छोड़ा जा रहा है पानी
Kanpur Ganga river flood 2025: खबर यूपी के कानपुर से है जहां गंगा का जल स्तर बढ़ता जा रहा है…. जिसको लेकर प्रशासन बाढ से निपटने के लिए अपनी कमर कस ली है। बतादें कि पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश और बांधों से छोड़े जा रहे पानी के कारण गंगा नदी का जस स्तर तेजी से भड़ रहा है। इसे लेकर कानपुर प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है।
जलस्तर की निगरानी लगातार की जा रही-एडीएम
बतादें कि एडीएम विवेक चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि गंगा के जलस्तर की निगरानी लगातार की जा रही है। इरिगेशन विभाग की टीमें सुबह और शाम दो बार गंगा के जलस्तर को माप रही है। सोमवार को गंगा का जलस्तर 1107 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जबकि चेतावनी का स्तर 113 मीटर और खतरे का निशान 114 मीटर है।

read more: हरिद्वार में डीएम और एसएसपी ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल
संबंधित अधिकारियों को एडीएम ने दिए निर्देश
तो वहीं एडीएम विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं कि संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में समय से पहले बाढ़ चौकियां स्थापित की जाएं। साथ ही जरूरत हो वहां राहत शिविरों की तैयारी भी पूरी कर ली जाए।
राहत कार्य बचाव जारी
राहत और बचाव कार्य के लिए प्रशासन गांवों के प्रधानों के माध्यम से तैयारी कर रहा है। प्रभावितों के लिए भोजन और साफ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं के लिए ऊंचे स्थानों पर सुरक्षित व्यवस्था भी की गई है।

प्रशासन पूरी तरीके से तैयार
Kanpur Ganga river flood 2025: बीते वर्षों में यह शिकायतें सामने आई थीं कि प्रधानों के माध्यम से कुछ पीड़ितों को समय पर राहत सामग्री नहीं मिल सकी या उनके पशु सुरक्षित नहीं बचाए जा सके। इन पिछली खामियों को ध्यान में रखते हुए इस बार प्रशासन ने सभी तैयारियां पहले से पूरी करने के निर्देश जारी किए हैं। प्रशासन की सक्रियता और सतर्कता से उम्मीद की जा रही है कि अगर जलस्तर और बढ़ता है तो भी स्थिति पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सकेगा।
read more: हरिद्वार के बिल्व पर्वत पर दुर्लभ 13 मुखी बेलपत्र, शिव को प्रिय, औषधीय चमत्कार
