
Kanpur Crime News: वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट
रिपोर्ट – नम्रता श्रीवास्तव
कानपुर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र स्थित परमट घाट पर स्टीमर से सवारियों को गंगा पार ले जाने को लेकर दो पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। आज इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया जब गंगा पार से आए दर्जनों दबंगों और महिलाओं ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे जमकर चले। इस झड़प में तीन से चार लोग घायल हो गए। दबंगों ने न केवल स्टीमर चालकों पर हमला किया बल्कि घटना का वीडियो बना रहे स्थानीय लोगों को भी निशाना बनाया और उनकी पिटाई कर दी।
पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि हमले के पीछे परमट के कुछ दबंगों का हाथ है। इस हमले में पीड़ित पक्ष के तीन स्टीमर और दुकान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही गई है।