Kannan Pattambi Passes Away: बॉलीवुड के जाने – माने एक्टर प्रोडक्शन कंट्रोलर कन्नन पट्टाम्बी का 4 जनवरी रविवार की रात निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वो किडनी की बीमारी से जूझ रहें थे, तो इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
बता दें कि, उनके निधन की पुष्टि उनके बड़े भाई और फिल्म निर्माता मेजर रवि ने सोशल मीडिया के जरिए की थी।
Kannan Pattambi Passes Away: कब हुआ निधन?
एक्टर कन्नन पट्टाम्बी का 62 की उम्र में निधन हो गया उनके भाई और फिल्म निर्माता मेजर रवि ने इस बात की पुष्टि की उन्होंने बताया कि एक्टर कन्नन को एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान रविवार की रात करीब 11:40 बजे उनका निधन हो गया।
बताया जा रहा है कि, एक्टर का अंतिम संस्कार 5 जनवरी यानि की आज शाम 4 बजे पट्टाम्बी के नजानगंथिरी स्थित घर में किया जाता है।
Kannan Pattambi Passes Away: मेजर रवि ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
फिल्म निर्माता मेजर रवि ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने मलयालम भाषा में इस दुखद घटना की जानकारी दी उन्होंने फैंस को निधन की खबर साझा की साथ ही अपने छोटे भाई कन्नन को श्रद्धांजलि दी।
एक्टर कन्नन के करियर की बात करें तो
कन्नन पट्टाम्बी कई सालों से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े है, उन्होंने बतौर प्रोडक्शन कंट्रोलर के तौर पर काम किया है, और कई फिल्मों में बतौर एक्टर भी नजर आ चुके है। उन्हें ‘पुलिमुरुगन’ और ‘अमेन’ जैसी फिल्मों में उनके अभिनय और पर्दे के पीछे उनके समर्पण के लिए हमेशा याद किया जाएगा।
फैंस ने जताया दुख
एक यूजर ने अपने X अकाउंट पर दुख जताते हुए लिखा कि- ‘मलयालम सिनेमा के बहुमुखी अभिनेता और प्रोडक्शन कंट्रोलर कन्नन पट्टाम्बी के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ। 🕊️
उन्हें ‘पुलिमुरुगन’ और ‘अमेन’ जैसी फिल्मों में उनके अभिनय और पर्दे के पीछे उनके समर्पण के लिए हमेशा याद किया जाएगा। मेजर रवि और उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। 😭।’
Deeply saddened to hear of the passing of Kannan Pattambi, a versatile actor and production controller of Malayalam cinema. 🕊️
He will always be remembered for his acting in films like ‘Pulimurugan’ and ‘Amen’ and for his dedication behind the scenes. My deepest condolences to… pic.twitter.com/v1oO5sIFqc— Renu poonia (@renu_poonia990) January 5, 2026
