Reporter – प्रशांत जोशी
Kanker Today News: शहर काँकेर तथा ज़िले की सुप्रसिद्ध समाजसेवी संस्था “जन सहयोग ” के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के नेतृत्व में आज प्रातः काल भव्य कांवड़ यात्रा तथा रैली राजापारा के मुक्तिधाम से बस स्टैंड तक और वापस भोले बाबा मंदिर तक निकाली गई । इसमें राजापारा निवासियों के अलावा शहर के अनेक नागरिकों तथा उच्च अधिकारियों ने भी उत्साह पूर्वक अपनी उपस्थिति दी।
लोक नृत्य और वाद्य संगीत ने बांधा समां
कार्यक्रम का प्रारंभ राजाघाट मुक्ति धाम, राजापारा से सुबह सवेरे स्नान पूजा पाठ द्वारा किया गया, जिस में पंडित कृष्णा महाराज की धार्मिक भूमिका प्रमुख रही । तत्पश्चात कांवरियों की रैली मुक्तिधाम से ही प्रारंभ हुई, जिसमें लोक नृत्य और वाद्य संगीत ने भी समां बांध दिया। श्रद्धालुजन रैली में भजन गाते नृत्य करते चल रहे थे। रैली गांधी- चौक होकर काँकेर के पुराने बस स्टैंड से वापस राजापारा के बाबा भोलेनाथ मंदिर वापस आई , जहां हवन- पूजन -प्रसाद- वितरण आदि कार्यक्रम धार्मिक आस्था के अनुरूप क्रियान्वित किए गए ।
Read More- Affordable sunroof variant : भारत में लॉन्च हुआ वेन्यू का सनरूफ वेरिएंट, कीमत 9.36 लाख रुपये

Kanker Today News: मनीषा ठाकुर रावटे का बयान
आज के इस कार्यक्रम में लोगों का उत्साह उस समय बढ़ गया, जब एडिशनल एसपी श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे,डीएसपी अविनाश सिंह ठाकुर, डीएसपी गिरिजा शंकर साव भी कार्यक्रम में शामिल हो गए। इस अवसर पर श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे ने कहा कि हमें यह नहीं मालूम था कि इतना शानदार कार्यक्रम होने वाला है, अन्यथा हम कुछ और जल्दी पहुंच जाते। उपर्युक्त तीनों अधिकारियों को शाल, श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया।”
जन सहयोग” संस्था के सदस्यों में आज अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के अलावा अनुराग उपाध्याय ,गणेश तिवारी ,प्रशांत जोशी , सागर देव, सरकार सिंह ठाकुर ,श्रीमती शशि तिवारी, टी के साहू, संयोग साहू, जितेंद्र प्रताप देव, धर्मेंद्र देव, बल्लूराम यादव, रोशन मोटवानी ,करण नेताम ,शैलेंद्र देहारी, बहादुर निषाद, प्रवीण गुप्ता, सरदार मनमीत सिंह, प्रमोद सिंह ठाकुर, भूपेंद्र यादव, पप्पू साहू, संत कुमार रजक आदि साथियों ने बहुमूल्य सहयोग दिया ।
Read More- Financial Freedom : 9 आदतें जो दे सकती हैं आपको वित्तीय स्वतंत्रता
श्रमदान का प्रदर्शन किया
महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं में लक्ष्मी राजपूत ,माधुरी नेताम, गीता कुंजाम,लक्ष्मी देहारी, शकुंतला पटेल, सुरेखा यादव ,प्रीति यादव, विभा ठाकुर ,सरला सोनी, संगीता यादव, सरोज यादव, मोनिका नेताम, रामजी यादव आदि ने स्वच्छता अभियान में शानदार श्रमदान का प्रदर्शन किया जिसकी प्रशंसा शहर वासियों ने खुले दिल से की है।
