Kangana Ranaut New Upcoming Film: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और मंडी की सांसद कंगना रनोट लंबे समय के बाद फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं। उन्होंने 5 जनवरी को अपने इंस्टाग्राम के ऑफिशियल अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की जिसमें अपकमिंग फिल्म ‘भारत भाग्य विधाता’ की शूटिंग के दौरान की एक झलक थी।
कंगना कर रही फिल्मों में वापसी
कंगना ने इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भारत भाग्य विधाता’ के सेट का एक वीडियो शेयर किया और उसमें लिखा कि – ‘मणिकर्णिका फिल्म्स के सेट पर वापस आकर अच्छा महसूस हो रहा है। एक्ट्रेस के अलावा कंगना के प्रोडक्शन हाउश मणिकर्णिका फिल्म्स के इंस्टाग्राम अकाउंट से भी कंगना का वीडियो शेयर किया गया, जिसमें कंगना सेट पर बात – चीत करते, घूमते हुए नजर आ रही हैं।

2024 में की गई थी ‘भारत भाग्य विधाता’ की घोषणा
सितंबर 2024 में एक्ट्रेस ने फिल्म ‘भारत भाग्य विधाता’ की घोषणा की थी। इस फिल्म में कंगना लीड रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म में जनता की एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी उपलब्धियों की कहानी दिखाई जाएगी। इस फिल्म को मनोज डायरेक्ट करेंगे। यह फिल्म एक्ट्रेस के प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका के बैनर तले बनाई जा रही है। इस फिल्म को बबिता अशिवाल और आदि शर्मा प्रोड्यूस करेंगे।
कंगना की आखिरी फिल्म रही थी फ्लॉप
कंगना आखिरी बार फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आई थी। यह फिल्म काफी विवादो के बाद जनवरी 2025 में रिलीज हुई, लेकिन फ्लॉप रही। अब वो ‘भारत भाग्य विधाता’ में नजर आएंगी।
करियर कि शुरुआत…
उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत अस्मिता थिएटर ग्रुप से की। एक्टिंग की ट्रेनिंग जाने-माने रंगमंच निर्देशक अरविंद गौड़ से ली। 5-6 महीने की कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने अरविंद के थिएटर वर्कशॉप इंडिया हैबिटेट सेंटर में भाग लिया। उनका पहला नाटक गिरीश कर्नाड का ‘रक्त कल्याण’ था।

कंगना ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2006 में अनुराग बसु की फिल्म गैंगस्टर से की थी। अपने पहले ही रोल के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला।
वर्क फ्रंट और अपकमिंग प्रोजेक्ट..
कंगना ने क्वीन, तन्नू वेड्स मन्नू , गैगंस्टर, एमरजेंसी , क्रिश 2, फैशन जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है। फिर साल 2020 में अपना प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स लॉन्च किया। फिल्म टीकू वेड्स शेरू से बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू किया। साल 2019 में कंगना ने फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी का डायरेक्शन किया।
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स – तनु वेड्स मनु- 3. इमली, भारत भाग्य विधाता, मणकर्णिका रिटंर्स द लीजेंड ऑफ दिद्दा, सीता: द इनकारनेशन फिल्मों में नजर आएंगी।
