Kangna On Indore Raja Hatyakand: हनीमून के लिए शिलॉन्ग जाकर लापता हुए कपल इसमें से राजा रघुवंशी की लाश बरामद की गई। लेकिन राजा की पत्नी सोनम नही मिली थी। रिपोर्ट के अनुसार पता चला कि- राजा की हत्या करवाई गई है, और राजा के हत्या के पीछे कोई और नही बल्कि पत्नी सोनम ही है। उसने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची थी। इस खुलासे के बाद लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है, इसी बीच कंगना रनौत का इस पर बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि- “औरत शादी के लिए मना नहीं कर सकती, लेकिन निर्मम हत्या की योजना बना सकती है…।”
Read More: Kamal Haasan on Hindi language: कमल हासन का कन्नड़ के बाद हिंदी भाषा पर बयान…
इस घटना पर कंगना भड़की…
कंगना ने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की और इसमें लिखा कि- “ये कितना बेतुका है, औरत शादी के लिए मना नहीं कर सकती क्योंकि उसे अपने ही माता-पिता से डर लगता है लेकिन वो सुपारी किलर के साथ एक निर्मम हत्या की योजना बना सकती है। यह सुबह से मेरे दिमाग में है लेकिन मैं इसे समझ नहीं पा रही हूं। उफ्फ, अब तो सिरदर्द हो रहा है, वह तलाक भी नहीं दे सकती थी या अपने प्रेमी के साथ भाग नहीं सकती थी।”
आगे लिखा कि…
“कितना क्रूर, जघन्य और सबसे बढ़कर बेतुका और मूर्ख। मूर्ख लोगों को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। वे किसी भी समाज के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। हम अक्सर उन पर हंसते हैं और सोचते हैं कि वे हानिरहित हैं लेकिन यह सच नहीं है। बुद्धिमान लोग अपने फायदे के लिए दूसरों को नुकसान पहुंचा सकते हैं लेकिन याद रखें कि एक मूर्ख व्यक्ति को पता नहीं होता कि वह क्या कर रहा है। अपने आस-पास के मूर्खों के प्रति बहुत सचेत रहें।”
11 मई को हुई थी शादी…
राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। इसके बाद दोनों 20 मई को शिलांग रवाना हुए थे। अचानक दोनों का संपर्क टूट जाना और फिर राजा का शव मिलना पूरे परिवार के लिए गहरा सदमा है। सभी सोनम की सलामती की दुआ कर रहें थे, लेकिन किसे पता था की सोनम ही कातिल निकेलेगी।
सोनम ने बुक की थी शिलांग की टिकट…
राजा रघुवंशी के परिजनों ने पुलिस को बताया कि दोनों का शिलांग जाने का कोई प्लान नहीं था। राजा ने ये बात घर पर बताई थी कि सोनम रघुवंशी ने अचानक शिलांग जाने के लिए टिकट्स बुक कर ली थी। मजबूरन राजा ने जाने के लिए हामी भर दी। इस बात से भी पुलिस का सोनम पर शक गहराया था।
नया खुलासा 4 आरोपी गिरफ्तार….
मेघालय पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा को मामले का मास्टर माइंड बताया है. दावा किया जा रहा है कि राज कुशवाहा और सोनम रघुवंशी का अफेयर था, राज सोनम के ही ऑफिस में काम करता था. संभवत: इसी वजह से सोनम और राज ने राजा रघुवंशी को राजा को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।
वहीं ऑपरेशन में संयुक्त रूप से शामिल इंदौर पुलिस ने दावा किया है कि सोनम ने हनीमून से पहले शादी के गहने और 9 लाख रु अपने साथ रख लिए थे. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडौतिया के मुताबिक, इस मामले में विशाल चौहान, राज कुशवाहा और आकाश कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया गया है। आनंद नाम का एक आरोपी अब भी फरार है। इंदौर पुलिस शुरुआत से ही शिलांग पुलिस के साथ लगातार टच में थी।”